HomeAutomobilesMG Hector Facelift जल्द करेगी धमाकेदार एंट्री—सबसे पावरफुल स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स...

MG Hector Facelift जल्द करेगी धमाकेदार एंट्री—सबसे पावरफुल स्क्रीन और प्रीमियम फीचर्स के आप भी हो जाएंगे फैन

MG Hector Facelift को मेकर लॉन्‍च करने वाली है। इसके पहले सोशल मीडिया पर टीजर अपलोड किया है। इससे क्‍या डिटेल मिल रही हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

MG Hector Facelift लॉन्‍च करने की तैयारी कर चुकी है। लेकिन इसके पहले एसयूवी का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टीजर में किस तरह की डिटेल को मेकर ने शेयर किया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

MG Hector Facelift होगा लॉन्‍च

एमजी ने तैयारी कर ली है कि वह अपनी मिड साइज एसयूवी हेक्‍टर के फेसलिफ्ट को जल्‍द लॉन्‍च करने वाली है। इस लॉन्‍च के पहले मेकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो टीजर को अपलोड किया है।

टीजर में क्‍या दिखाया

मेकर ने जो वीडियो टीजर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, उसमें एसयूवी की रियर प्रोफाइल के अलावा स्‍कैच के साथ साइड प्रोफाइल की झलक को दिखाया गया है। इसके अलावा एसयूवी में और क्‍या चेंज होने वाले हैं, इसकी डिटेल नहीं दी है।

टेक्‍स्‍ट में क्‍या लिखा

मेकर ने जो टीजर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है उसमें लिखा है कि याद करों इंडिया ने जब पहली बार Hello MG कहा था, इसे बीते एक अर्सा हो गया है। अब सरप्राइज के लिए तैयार हो जाओ।

इसके अलावा इस पोस्‍ट के साथ जो टेक्‍स्‍ट दिया है, उसमें लिखा है कि यह एक हैलो से शुरू हुआ और एक बॉन्ड में बदल गया। इसके अलावा पोस्‍ट में लिखा है कि

जिस आइकॉन ने आपका दिल चुराया था, वह आपको फिर से सरप्राइज़ देने के लिए वापस आ गया है। अब हमारे साथ बने रहें।

अपडेट होगा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम

एमजी अपनी कारों में वैसे भी काफी हाइटेक फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी को ऑफर करती है। लेकिन अब एक और कदम बढ़ाते हुए मेकर जल्‍द लॉन्‍च की जाने वाली एमजी हेक्‍टर फेसलिफ्ट में कई ऐसे फीचर्स को इंफोटेनमेंट सिस्‍टम में दे सकती है, जो आपको हैरान कर सकते हैं।

मिलेगी हाई परफॉर्मेंस

नई हेक्‍टर को जब लॉन्‍च किया जाएगा तो उसमें एक हाई परफॉर्मेंस सिस्‍टम को देने की तैयारी हो रही है। माना जा रहा है कि इस सिस्‍टम की कन्‍फिगरेशन 10 GB रैम के साथ आ सकती है। जिससे इसे यूज करने का एक्‍सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा। इसके सारे फंक्‍शंस को यूज करना अभी के मुकाबले काफी ईजी हो जाएगा और यह किसी अच्‍छे स्‍मार्टफोन को भी टक्‍कर दे सकती है।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

इस सिस्‍टम में मेकर मल्‍टी टच जेस्‍टर कंट्रोल्‍स दे सकती है। जिससे फैन की स्‍पीड, म्‍यूजिक और ड्राइविंग से जुड़ी डिटेल्‍स को भी काफी अपडेट के साथ जल्‍दी दिखाने में मदद मिलेगी।

ये अपडेट भी होंगे

मेकर अपनी एसयूवी के फेसलिफ्ट में फ्रंट ग्रिल, रियर डिजाइन, नए अलॉय व्‍हील्‍स, नया एक्‍सटीरियर पेंट भी दे सकती है। लेकिन इंजन में कोई भी चेंज नहीं किया जाएगा।

2026 में होगी लॉन्‍च

मेकर MG ने ऑफिशियली तो नहीं बताया है लेकिन माना जा रहा है कि इसके फेसलिफ्ट को इंडियन मार्केट में 2026 में लॉन्‍च किया जाएगा। फिलहाल इसे टेस्टिंग के टाइम पर देखा गया है, जिससे यह डिटेल मिली है। इस अपडेट के अलावा भी एमजी अपनी नई हेक्‍टर को और भी ऐसे अपडेट दे सकती है, जो इसे सेगमेंट की सबसे ज्‍यादा एडवांस फीचर वाली एसयूवी प्रूव करेगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Morris Garages India (@mgmotorin)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular