HomeAutomobilesSkoda Kushaq, Slavia और Kodiaq को खरीदना हो गया सस्‍ता, GST की...

Skoda Kushaq, Slavia और Kodiaq को खरीदना हो गया सस्‍ता, GST की वजह से कम हो गए 5.8 लाख रुपये

Skoda Kushaq के अलावा Slavia और Kodiaq को खरीदना भी अब काफी सस्‍ता हो गया है। कार मेकर ने GST की वजह से अपनी कारों की प्राइज को कितना कम किया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Skoda Kushaq को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। इंडिया में GST Council की मीटिंग के बाद हुए बदलावों के बाद अब कार मेकर्स अपनी कारों की प्राइज को अपडेट कर रहे हैं। स्‍कोडा ने अपनी कारों पर किस तरह से ऑफर्स दिए हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Skoda के प्राइज हुए कम

स्‍कोडा ने इंडियन मार्केट में जीएसटी के कम होने का सीधा फायदा कस्‍टमर्स को देने का एलान कर दिया है। मेकर ने बताया है कि वह 21 September 2025 तक कार खरीदने पर 5.8 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है। लेकिन हर कार और मॉडल पर यह अलग रहने वाला है।

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq
PC-skoda

Skoda Kushaq पर क्‍या है ऑफर

स्‍कोडा ने कुशाक पर 21 तारीख तक 66 हजार रुपये जीएसटी कम होने की वजह से कम किए हैं। इसके अलावा मेकर इस कार पर एक्‍स्‍ट्रा बेनिफिट के साथ 2.5 लाख रुपये का फायदा करवा रही है।

Skoda Slavia
Skoda Slavia
PC-Skoda

Skoda Slavia पर क्‍या है ऑफर

स्‍कोडा की मिड साइज सेडान कार स्‍लाविया पर जीएसटी कम होने की वजह से 63 हजार रुपये कम कर दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार पर भी एक्‍स्‍ट्रा बेनिफिट के नाम पर 1.2 लाख रुपये का फायदा उठाया जा सकता है।

Skoda Kodiaq
Skoda Kodiaq
PC-Skoda

Skoda Kodiaq पर सबसे ज्‍यादा फायदा

स्‍कोडा की डी सेगमेंट एसयूवी कोडियाक पर जीएसटी कम होने की वजह से 3.3 लाख रुपये कम किए गए हैं। साथ में एक्‍स्‍ट्रा बेनिफिट के नाम पर इस एसयूवी को खरीदने पर 2.5 लाख रुपये का फायदा दिया जा रहा है।

21 तक ही होगा फायदा

मेकर ने साफ बताया है कि वह अपनी तीनों कारों पर ही यह ऑफर दे रही है। जबकि अभी स्‍कोडा की एंट्री लेवल एसयूवी Skoda Kylaq के प्राइज पर कोई चेंज नहीं हुआ है। इन ऑफर्स को सिर्फ 21 September 2025 तक दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular