HomeAutomobilesTata Ace से Yodha तक छोटे CVs हुए सस्ते – होगा GST...

Tata Ace से Yodha तक छोटे CVs हुए सस्ते – होगा GST का बड़ा फायदा, 22 Sept से ये होगा नया प्राइज

Tata Ace से लेकर Yodha तक, टाटा मोटर्स ने अपने छोटे कमर्शियल व्‍हीकल्‍स को सस्ता कर दिया है। जिससे कस्‍टमर्स को GST का कितना फायदा मिलेगा। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata Ace से लेकर Yodha तक, टाटा मोटर्स ने अपने सभी छोटे कमर्शियल व्‍हीकल्‍स को GST स्‍लैब बदलने के एलान के बाद से सस्ता (Tata small CV discount) कर दिया है। मेकर ने बताया है कि 22 September 2025 से इन व्‍हीकल्‍स को किस प्राइज पर खरीदकर घर Tata CV price cut लाया जा सकता है।

प्राइज हुई कम

टाटा मोटर्स वैसे तो प्राइवेट कार से लेकर कमर्शियल सेगमेंट तक में व्‍हीकल्‍स को ऑफर करती है। जिसमें से छोटे कमर्शियल सेगमेंट में ऑफर किए जाने वाले व्‍हीकल्‍स के प्राइज को कम किया गया है। मेकर ने इस सेगमेंट के अपने चारों प्रोडक्‍ट्स की नई प्राइज को भी बताया है।

क्‍या होगी प्राइज

Tata Ace Pro की नई प्राइज 3.67 लाख रुपये से शुरू होगी।

Tata Ace की नई प्राइज 4.42 लाख रुपये से शुरू (Tata Ace price cut) होगी।

Tata Intra की नई प्राइज 7.41 लाख रुपये से शुरू होगी।

Tata Yodha की नई प्राइज 9.16 लाख रुपये से शुरू (Tata Yodha GST benefit) होगी।

22 से पहले भी मिलेगा ऑफर

मेकर ने बताया है कि भले ही 22 September से छोटे कमर्शियल व्‍हीकल्‍स को खरीदना सस्‍ता हो जाएगा। लेकिन अभी भी इनको खरीदने पर 65 हजार रुपये के फायदे के साथ ही 32 इंच का एलईडी टीवी भी मिल रहा है। 22 सितंबर तक की गईं बुकिंग पर यह ऑफर मिलेगा और इनकी डिलीवरी भी 30 सितंबर तक हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular