HomeAutomobilesTata LPT 812 अब रोड पर राज करेगा! AC केबिन, कमाल की...

Tata LPT 812 अब रोड पर राज करेगा! AC केबिन, कमाल की ड्यूरेबिलिटी के साथ मिलेगा 5 टन पेलोड

Tata LPT 812: इंडिया में कमर्शियल सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने लाइट और मीडियम सेगमेंट में नए ट्रक को लॉन्‍च किया है। इसकी क्‍या खूबियां हैं। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata LPT 812: इंडिया की सबसे बड़ी कमर्शियल व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरर Tata Motors ने नए ट्रक को बाजार में उतार दिया है। इस ट्रक को कैसी खूबियों के साथ लाया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Tata LPT 812 का हुआ डेब्‍यू

इंडियन मार्केट में टाटा मोटर्स ने नए ट्रक एलपीटी 812 को ऑफर (Tata LPT 812 launch) किया है। इस ट्रक को इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में लाया गया है।

क्‍या हैं खूबियां

मेकर ने इस ट्रक को फैक्‍ट्री फिटेड एसी (Tata LPT 812 launch) के साथ ऑफर किया है। इसके अलावा इस ट्रक को 5 टन की पेलोड कैपेसिटी (5-ton payload features) के साथ लॉन्‍च किया है। मेकर ने बताया है कि यह इंडिया का पहला ऐसा 4 टायर वाला ट्रक है जो इस पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें 6 टायर वाले ट्रक जितनी मजबूती है, लेकिन यह खर्च में 4 टायर ट्रक के बराबर है। ब्रेकिंग और आसानी से भार वहन करने के लिए हैवी-ड्यूटी रेडियल टायरों के माध्यम से सुरक्षा और टिकाऊपन को बढ़ाया गया है। बेहतरीन आराम और हैंडलिंग के लिए निर्मित, इस ट्रक में एंटी-रोल बार के साथ पैराबोलिक फ्रंट सस्पेंशन, फुल S-कैम एयर ब्रेक और टिल्ट व टेलिस्कोपिक पावर स्टीयरिंग है।

कहां होगा यूज

इस ट्रक को औद्योगिक सामान, बाज़ार लोड, खाद्य एवं पेय, कूरियर जैसे कामों को करने के लिए आसानी से यूज किया जा सकता है। इसके अलावा भी कई और तरह से इस ट्रक का उपयोग आसानी से किया जा सकता है।

मिलेगा ताकतवर इंजन

टाटा के इस नए ट्रक को 4SPCR डीजल इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 125 हॉर्स पावर के साथ 360 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। इसमें 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी मिलेगा। साथ में बूस्टर-असिस्टेड क्लच है जो सहज गियरशिफ्ट और ड्राइवर की थकान को कम करता है।

क्‍या है प्राइज

मेकर ने अभी इस ट्रक के प्राइज की डिटेल शेयर नहीं की हैं। लेकिन जल्‍द ही इसके प्राइज को सार्वजनिक किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular