HomeAutomobilesTata Nexon EV अब और सेफ – मिल गया ADAS सेफ्टी फीचर...

Tata Nexon EV अब और सेफ – मिल गया ADAS सेफ्टी फीचर का दमदार अपडेट

Tata Nexon EV अब पहले से ज्‍यादा सेफ हो चुकी है। मेकर ने इस एसयूवी को कौन से सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट किया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Tata Nexon EV को इंडियन मार्केट में पसंद किया जाता है। मेकर ने इस एसयूवी की सेल बढ़ाने के लिए नए सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट किया है। इस एसयूवी को कितना सेफ बनाया गया है। इसको किस प्राइज पर ऑफर किया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

सेफ्टी अपडेट के साथ आई Tata Nexon EV

टाटा मोटर्स अपनी कारों को हमेशा ज्‍यादा सेफ बनाने पर ध्‍यान देती है। इसी वजह से मेकर ने अपनी सब फोर मीटर इलेक्‍ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV को नए सेफ्टी फीचर के साथ अपडेट (Tata Nexon EV update) किया है।

कौन सा सेफ्टी फीचर मिला

टाटा नेक्‍सन ईवी को नए सेफ्टी फीचर के तौर पर ADAS को जोड़ा गया है। इस फीचर को नेक्‍सन के साथ नेक्‍सन 45 के सभी वेरिएंट्स अपडेट (Tata Nexon EV ADAS) किए गए हैं। जिनमें Empowered +A 45, Empowered +A 45 #DARK और Empowered +A 45 Red #DARK शामिल हैं।

क्‍या है प्राइज

टाटा नेक्‍सन ईवी Empowered +A 45 की एक्‍स शोरूम प्राइज 17.29 लाख रुपये रखी गई है। Empowered +A 45 #DARK को 17.49 लाख और Empowered +A 45 Red #DARK को भी 17.49 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर ऑफर किया गया है।

370 KM रेंज के साथ आती है एसयूवी

टाटा की नेक्‍सन एसयूवी को इंडिया में 370 किलोमीटर की रियल वर्ड रेंज के साथ ऑफर किया जाता है। इसको 20 से 80 पर्सेंट चार्ज करने में फास्‍ट चार्जर से 40 मिनट लगते हैं और फिर इसे 150 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।

फीचर्स भी शानदार

टाटा नेक्‍सन ईवी की फीचर्स की लिस्‍ट में पैनोरमिक सनरूफ, V2V, V2L, 31.24 CM हरमन कार्डन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 26.03 CM इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रियर विंडो सनशेड, एंबिएंट लाइट्स शामिल हैं।

सेफ्टी भी खास

ADAS के साथ इसमें ट्रैफिक साइन रिकाग्‍निशन, लेन सेंटरिंग सिस्‍टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्‍ट, फॉर्वर्ड कॉलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेक, हाई बीम असिस्‍ट (Nexon EV safety features) को भी दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular