HomeAutomobilesVinfast VF6 और VF7 हुई इंडिया में लॉन्‍च, प्राइज 16.49 लाख रुपये...

Vinfast VF6 और VF7 हुई इंडिया में लॉन्‍च, प्राइज 16.49 लाख रुपये से शुरू

Vinfast VF6 और VF7 को इंडियन मार्केट में आखिरकार लॉन्‍च कर दिया गया है। मेकर ने इनको किस प्राइज पर लॉन्‍च किया है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Vinfast VF6 और VF7 आखिरकार इंडिया में लॉन्‍च हो ही गईं। इन दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के लॉन्‍च के साथ ही विनफास्‍ट का इंडिया में सफर भी शुरू हो गया। इन दोनों एसयूवी को किस प्राइज, फीचर्स और रेंज के साथ लॉन्‍च (VinFast India launch) किया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Vinfast VF6Vinfast VF6 and VF7

लॉन्‍च हुईं Vinfast VF6 और VF7

विनफास्‍ट ने इंडिया में अपनी दो इलेक्‍ट्रिक एसयूवी वीएफ6 और वीएफ7 को लॉन्‍च किया है। इसके पहले जनवरी में हुए ऑटो एक्‍सपो में विनफास्‍ट ने इंडिया में डेब्‍यू किया था और दोनों ही एसयूवी को पेश किया था।

Vinfast VF6Vinfast VF6

VF6 में मिलेंगे शानदार फीचर्स

विनफास्‍ट VF6 में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को 17, 19 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, 360 डिग्री कैमरा, शॉर्क फिन एंटीना, ऑल ब्‍लैक इंटीरियर, 12.9 इंच इंफोटेनमेंट डिस्‍प्‍ले, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, क्रूज कंट्रोल, Level-2 ADAS, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Autotechbiz.in (@autotechbiz)

VF6 को मिलेगी 480 KM रेंज

इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी में 59.6 kWh की बैटरी मिलेगी। इस बैटरी के साथ एसयूवी को ईको मोड में 468 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है। इसे 10 से 70 पर्सेंट चार्ज करने में सिर्फ 25 मिनट लगते हैं। एसयूवी में जो मोटर दी गई है उससे इसको 150 किलोवाट की पावर और 310 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

VF7 में भी शानदार फीचर्स

Vinfast VF7 को भी शानदार फीचर्स के साथ लॉन्‍च किया है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्लश डोर हैंडल, एलईडी लाइट्स, आठ एयरबैग, Level-2 ADAS जेसे फीचर्स (VinFast VF7 features) दिए हैं।

VF7 को मिलेगी 498 KM रेंज

इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को 59.6 kWh और 70.8 kWh की बैटरी के ऑपशंस के साथ लॉन्‍च किया है। इस बैटरी से इसे 450 से 498 किलोमीटर तक की रेंज मिल रही है। इसकी मोटर से इसे 130 किलोवाट की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके Earth वेरिएंट में दी गई मोटर से इसे 150 किलोवाट की पावर और 310 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Vinfast VF6Vinfast VF6

क्‍या है प्राइज

मेकर ने इन दोनों इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के लिए 15 July 2025 से ही 21 हजार रुपये में बुकिंग शुरू की थी। VF6 को Earth, Wind और Wind Infinity वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया है। इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 16.49 लाख रुपये से शुरू होगी और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम प्राइज 18.29 लाख रुपये (VinFast VF6 price India) है।

Vinfast VF7 को इंडियन मार्केट में Earth, Wind, Wind Infinity, Sky और Sky Infinity वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया है। इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम प्राइज 20.89 लाख से 25.49 लाख रुपये तक है।

किनसे मिलेगी चुनौती

इंडियन मार्केट में विनफास्‍ट ने दोनों इलेक्‍ट्रिक कारों को एसयूवी सेगमेंट में लॉन्‍च किया है। इस सेगमेंट में पहले से ही MG Windsor EV, Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV, Tata Harrier EV को ऑफर किया जा रहा है। इसलिए विनफास्‍ट की कारों को इन सभी कारों से तगड़ी चुनौती मिलने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Autotechbiz.in (@autotechbiz)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular