HomeAutomobilesVolvo EX60 लॉन्च होने को तैयार, कब तक हो सकती है पेश...

Volvo EX60 लॉन्च होने को तैयार, कब तक हो सकती है पेश और क्‍या हो सकती है प्राइज

स्‍वीडन की कार मेकर Volvo नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी Volvo EX60 को लाने की तैयारी में है। नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को कब लाया जाएगा। रिपोर्ट में पढ़ें।

Volvo EX60 को मेकर काफी जल्‍दी ग्‍लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। इसमें क्‍या खूबियां होंगी। क्‍या इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्‍च किया जाएगा या फिर सिर्फ इंटरनेशनल मार्केट के लिए इसे डेवलप किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

आएगी Volvo EX60

वॉल्‍वो की सबसे नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी के तौर पर Volvo EX60 को लाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल इसे ग्‍लोबल लेवल पर लाया जाएगा। जिसके कुछ टाइम के बाद इसे कई और देशों में भी ऑफर किया जाएगा। जिसमें इंडिया भी शामिल होगा।

आया नया टीजर

मेकर ने सोशल मीडिया पर नई एसयूवी के टीजर को रिलीज किया है। जिसमें एसयूवी का फ्रंट साइड लुक की झलक मिल रही है। इसके अलावा एसयूवी को पेश करने की डिटेल भी इसी पोस्‍ट में दी गई है।

पोस्‍ट में क्‍या लिखा है

मेकर ने जो पोस्‍ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसमें लिखा है कि The new Volvo EX60. Coming 21 January 2026. जिसका मतलब है कि नई वॉल्‍वो को ग्‍लोबल लेवल पर 21 January 2026 को लाया जाएगा। साथ में लिखा है कि The fully electric EX60 will deliver longer range and faster charging than any Volvo car to date. जिससे यह साफ हो जाता है कि फुल इलेक्‍ट्रिक EX60 वॉल्‍वो की बाकी एसयूवी से ज्‍यादा रेंज देगी और जल्‍दी चार्ज भी होगी।

कहां बनेगी एसयूवी

मेकर ने इसी पोस्‍ट में यह भी बताया है कि इस नई इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को टॉर्सलैंड के प्‍लांट में ही बनाया जाएगा। लेकिन यहां बनाने के बाद इसे इंडिया में ऑफर किया जाएगा तो इसकी प्राइज काफी ज्‍यादा भी हो सकती है। इसलिए ऐसा भी माना जा सकता है कि इसे बाद में टॉर्सलैंड के साथ ही इंडिया में भी बनाया जा सकता है।

डिजाइन से मिली यह डिटेल

सोशल मीडिया पर जो पोस्‍ट किया गया है उसमें कार के फ्रंट साइड प्रोफाइल की झलक मिली है। जिसमें इसकी हेडलाइट्स को साफ तौर पर देखा सकता है जो मेकर की बाकी एसयूवी की तरह ही हैं। फ्रंट भी इसका Volvo EX30 और 40 की तरह ही होगा। कुल मिलाकर इसका डिजाइन भले ही वॉल्‍वो की बाकी कारों की तरह होगा, लेकिन इसमें बड़ा 30 और 40 से ज्‍यादा बड़ा बैटरी पैक और मोटर होगी जो इसे न सिर्फ ज्‍यादा रेंज देगी बल्कि इसे जल्‍दी चार्ज करने की फैसिलिटी भी देगी, जिससे यूजर कम टाइम में इसे जल्‍दी चार्ज कर पाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular