HomeBusinessAmerican Brands: इंडिया के हर कोने में पहुंच चुकी हैं ये Made...

American Brands: इंडिया के हर कोने में पहुंच चुकी हैं ये Made In America चीजें, जानिए कौन से ब्रांड हैं सबसे आगे

American Brands India: इंडिया में कई ऐसी कंपनियां हैं जो Made In America सामान बेचती हैं। कौन सी कंपनी कौन सा सामान बेचती है। रिपोर्ट में पढ़ें।

American Brands India: दुनिया आजकल एक ग्‍लोबल विलेज की तरह हो गई है। एक देश की कंपनियां दूसरे देशों में इतनी ज्‍यादा पॉपुलर हो जाती हैं, जिससे कई बार तो वहां के लोगों को भी कन्‍फ्यूजन हो जाती है कि क्‍या यह कंपनी विदेशी है या फिर अपने ही देश की है। ऐसे में वो उस कंपनी के कई प्रोडक्‍ट्स का यूज भी करते हैं। इंडिया में ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जो अमेरिका की हैं और Made In America सामानों को इंडिया में बेचती हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Colgate-Pamolive

इंडिया में कोलगेट काफी ज्‍यादा पॉपुलर है। हर किसी के घर में इसका टूथपेस्‍ट मिल जाता है। लेकिन यह तो Made In America प्रोडक्‍ट है। टूथपेस्‍ट के अलावा यह कंपनी टूथब्रश, माउथवॉश को भी बनाती है। साथ में पामोलिव ब्रॉन्‍ड के साथ यह बाथ शॉवर जेल जैसे सामान को भी इंडिया में बेचती है।

यह भी पढ़ें- India America Trade: कौन सी चीजें करती हैं लाखों मील का सफर, देखिए कौन क्या एक्सपोर्ट करता है

Johnson & Johnson

आपको जानकर हैरानी हो सकती है अपने बच्‍चों के लिए आप जिस कंपनी के पाउडर, स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स का यूज कर रहे हैं वह इंडिया की नहीं बल्कि एक अमेरिकी कंपनी है। इंडिया में इस कंपनी के प्रोडक्‍ट्स को बच्‍चों के लिए सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है।

Hindustan Unilever (HUL)

इस कंपनी के नाम तो हिंदुस्‍तान है, लेकिन यह भी Made In America प्रोडक्‍ट्स को इंडियन मार्केट में बेचती है। यह यूनिलीवर के साथ एक जाइंट कंपनी है जो इंडिया में ऑपरेट करती है। इस कंपनी के कई ऐसे प्रोडक्‍ट्स हैं जो अमेरिकी कंपनियों के हैं या फिर उनके लाइसेंस पर बनाए जाते हैं। इनमें Lux, Lifeboy, Dove, Surf Excel, Rin, Fair & Lovely जैसे प्रोडक्‍ट्स शामिल हैं।

Donald Trump ने इंडिया पर लगाया है 50 पर्सेंट Tarrif

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इंडिया पर हाल में ही 50 पर्सेंट का टैरिफ लगाया है। जिसके बाद से अमेरिकी कंपनियों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो जाए कि इंडिया में आम इंसान उनके प्रोडक्‍ट्स का बाहिष्‍कार न करने लग जाए। ऐसा होता है तो फिर इन कंपनियों को खुद को बचाए रखने में बड़ी मुश्किल भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Indian Airlines: America के राष्‍ट्रपति Donald Trump की भी उड़ सकती है नींद, जान लें क्‍या कर सकती हैं 3 भारतीय एयरलाइन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular