HomeBusinessPalm Jumeirah: Dubai का एक आइसलैंड बना भारत के रईसों का दूसरा...

Palm Jumeirah: Dubai का एक आइसलैंड बना भारत के रईसों का दूसरा घर, देखें किस-किस की है आलीशान प्रॉपर्टी

Rich Indians Property in Palm Jumeirah: इंडिया में दुनिया के कुछ सबसे रईस लोग रहते हैं। ऐसे लोग यहां के साथ ही कई देशों में अपने दूसरे घर बनाते हैं। लेकिन अन्‍य देशों के साथ ही दुबई भी इनकी पसंद में टॉप पर होता है। दुबई के पाम जुमेराह आइसलैंड पर अपना दूसरा घर बनाने वालों की लिस्‍ट में कौन से रईस (Palm Jumeirah Indian billionaires) शामिल हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Sharukh Khan Palm Jumeirah Home

बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख के पास दुबई के पाम जुमेराह आइसलैंड पर आलीशान घर (luxury properties Dubai) है। विला का नाम जन्‍नत है और कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो उसकी वेल्‍यू करीब 100 करोड़ रुपये के आस पास है। शाहरूख खान का यह विला 14 हजार वर्ग फुट में बना हुआ है और यह वहां पर भी अपने लग्‍जरी इंटीरियर के लिए काफी फेमस है। इस प्रॉपर्टी के इं‍टीरियर को शाहरूख की पत्‍नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। शाहरूख खान दुबई के ब्रॉन्‍ड अंबेसडर भी हैं।

Mukesh Ambani House

शाहरूख खान के अलावा दुबई के पाम जुमेराह आइसलैंड पर रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी का भी घर है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह घर उन्‍होंने अपने बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के लिए खरीदा था। इस घर की वेल्‍यू करीब 650 करोड़ रुपये (rich Indians in Palm Jumeirah) है और यह 26 हजार से ज्‍यादा वर्ग फुट में बना हुआ है।

Salman Khan Home

शाहरूख के अलावा एक और बॉलीवुड सिलेब्रिटी सलमान खान का भी दुबई के पाम जुमेराह आइसलैंड से नाता है। सलमान के भाई सोहेल खान के पास भी यहां पर एक घर है, लेकिन उसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। सोहेल के मुताबिक उनका यह घर परिवार की ओर से किया गया निवेश है जो भविष्‍य में परिवार के घर की तरह ही यूज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular