HomeBusinessRoyal Enfield Bullet 350 बाइक 5 हजार की Down Payment पर ले...

Royal Enfield Bullet 350 बाइक 5 हजार की Down Payment पर ले आओ घर, जाएगी कितनी EMI, यहां पता करें

Royal Enfield Bullet 350: प्राइज कम होने और फेस्टिव सीजन की वजह से लोग बाइक खरीद रहे हैं। 5 हजार Down Payment करने के बाद कितनी EMI पर इसे घर लाया जा सकता है। रिपोर्ट पढ़ें।

Royal Enfield Bullet 350 Down Payment and EMI: इंडिया में सरकार ने जैसे ही जीएसटी को कम किया और फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्‍टर में सेल का बूम आ गया। हर रोज शोरूम्‍स पर लोग लाइन लगाकर बाइक्‍स खरीद रहे हैं। Royal Enfield Bullet 350 बाइक को खरीदना है और सिर्फ 5 हजार रुपये Down Payment करनी है तो फिर 3 साल तक हर महीने कितनी EMI जाएगी। इस रिपोर्ट में पढ़ें।

Royal Enfield Bullet 350 की क्‍या है प्राइज

रॉयल एनफील्‍ड बुलेट 350 की एक्‍स शोरूम प्राइज 160420 रुपये है। इस प्राइज पर मेकर इसके बेस वेरिएंट को ऑफर कर रही है। एक्‍स शोरूम प्राइज के बाद इस पर 13364 रुपये का RTO और 10582 रुपये इंश्‍योरेंस के भी देने होंगे। इन सभी को जोड़कर इसकी ऑन रोड प्राइज 184366 रुपये हो जाती है।

5 हजार Down Payment

अब 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद 179366 रुपये को फाइनेंस करवाना पड़ेगा। 3 साल के लिए फाइनेंस करवाने पर अगर इस बाइक पर फाइनेंसर 12 पर्सेंट का इंटरेस्‍ट लेता है तो फिर 3 सालों के लिए हर महीने 5958 रुपये की EMI देनी होगी।

कितना होगा खर्च

184366 रुपये ऑन रोड प्राइज वाली Royal Enfield Bullet 350 बाइक के लिए 5 हजार रुपये डाउन पेमेंट करने के बाद 179366 रुपये फाइनेंस करवाते हैं और 3 सालों तक 12 पर्सेंट रेट ऑफ इंटरेस्‍ट से 5958 रुपये हर महीने EMI देते हैं तो 3 सालों में 35105 रुपये ज्‍यादा देने पड़ेंगे। जिससे बाइक की टोटल प्राइज 214471 रुपये बन जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular