HomeAutomobilescar safety tips: सूरज की तपिश से कार में इन चीज़ों का...

car safety tips: सूरज की तपिश से कार में इन चीज़ों का रहना है खतरनाक! गर्मी के मौसम में बचें इन गलतियों से

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडिया के कुछ राज्‍यों में बारिश हो रही है तो कुछ राज्‍यों में तेज़ गर्मी पड़ रही है। इस तरह के मौसम में जब कार सीधा सूरज की रोशनी में रहती है तो किन चीज़ों को केबिन में रखना खतरनाक (summer car safety tips) हो सकता है। आइए समझते हैं।

car safety tips -न रखें पानी की बोतल

गर्मी हो तो कार में कभी भी पानी से भरी हुई बोतल को रखने की गलती (items to avoid in car heat) न करें। ऐसा करने पर जब केबिन गर्म होने लगता है तो बोतल में रखा पानी मैग्‍नीफाइंग ग्‍लास की तरह काम कर सकता है। अगर ऐसा हो जाए तो फिर बोतल के आस पास की जगह तेजी से गर्म हो जाती है और ज्‍यादा तापमान पहुंचने की वजह से आग भी लग सकती है।

न रखें लाइटर

कार को गर्मी में सुरक्षित रखना (car safety tips in hot weather) चाहते हैं तो भूल से भी बंद कार में सिगरेट जलाने वाला लाइटर न छोड़ें। लाइटर में ज्‍वलनशील पदार्थ होता है जो गर्म होने पर फैल भी सकती है। ऐसा होता है तो लाइटर के अंदर जगह कम हो जाती है और एक समय के बाद लाइटर फट भी सकता है, जिससे कार के अंदर आग भी लग सकती है।

यह भी पढ़ें- Twin Cylinder Superbike का मजा बजट में! 10 लाख रुपये से कम में आने वाली ये बाइक्‍स देंगी पॉवरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस

परफ्यूम या डिओडरेंट भी न रखें

जिस तरह लाइटर में ज्‍वलनशील पदार्थ होते हैं, वैसे ही परफ्यूम और डिओडरेंट में भी अत्‍यंत ज्‍वलनशील पदार्थों का उपयोग किया जाता है। जिस वजह से इनके भी फटने का खतरा रहता है। अगर यह फट जाएं तो भी कार के अंदर आग लग सकती है और आपको लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है।

पावरबैंक भी न रखें

पावरबैंक का यूज़ आजकल काफी ज्‍यादा लोग करते हैं। इसके जरिए फोन, ईयरबड्स और कुछ गैजेट्स को चार्ज भी किया जाता है। कार से सफर के बाद कई बार पावरबैंक को भी कार में भूल जाते हैं तो आपको गर्मियों के मौसम में ऐसी लापरवाही नुकसान भी पहुंचा सकती है। क्‍योंकि पावरबैंक में भी एनर्जी को स्‍टोर किया जाता है और ज्‍यादा तापमान होने पर यह भी फट सकते हैं, जिससे आग लग सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular