HomeTechnologyApple इस दिन लॉन्च कर सकता है iPhone 17e, जानें तारीख से...

Apple इस दिन लॉन्च कर सकता है iPhone 17e, जानें तारीख से लेकर कीमत-फीचर्स सबकुछ

Apple iphone 17e Kab Launch Ho Sakta Hai: बताया जा रहा है एप्पल कंपनी ग्राहकों के लिए एक नया अफोर्डेबल आईफोन 17e लाने की तैयारी कर रही है।

Apple iphone 17e Launch Timeline: हाल ही में Apple कंपनी ने iphone 17 सीरीज के कई वेरिएंट लॉन्च किए। लोगों ने इसके अलग-अलग मॉडल खरीदें।

Apple जब भी अपना कोई भी वेरिएंट लॉन्च करती है, तो लोग उसे खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें तक लगा लेते हैं और घंटों लाइनों में इंतजार करते हैं। ऐसे ही नजारे इस बार iphone 17 सीरीज के भारत में लॉन्च होने के बाद नजर आया।

ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Pro Max: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में कितनी कीमत है आईफोन 17 प्रो मैक्स की? जानेंगे तो कहेंगे ये क्या

आ सकता है iphone 17e

नई रिपोर्ट्स जो सामने आई है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple कंपनी एक नया अफोर्डेबल iphone ला सकती है। बताया जा रहा है इस फोन का नाम iphone 17e हो सकता है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

कब हो सकता है लॉन्च?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने इस iphone 17e को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अभी तारीख का एलान नहीं हुआ है।

क्या हो सकती है कीमत?

वैसे तो अभी सिर्फ चर्चाएं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस iphone 17e की कीमत 640 हजार रुपये से अधिक हो सकती है। ये कीमत भारतीय बाजार के लिए हो सकती है।

क्या हो सकते हैं फीचर्स?

स्क्रीन

मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि iphone 17e की स्क्रीन 6.1 इंच की हो सकती है जिसमें सुपर रैटिना OLED पैनन दिया जा सकता है।

कैमरा

iphone 17e में आपको 48MP का सिंगल रियल कैमरा मिल सतका है। जबकि, फ्रंड में 18MP का कैमरा हो सकता है।

बैटरी

इस iphone 17e में 4000mAH बैटरी आपको मिल सकती है औऱ वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:- October Bank Holidays: अक्टूबर महीने में 21 दिन नहीं होगा बैंक में काम, यहां जानें आपके शहर का बैंक कब है खुला और कब बंद

चिपसेट और रैम

बताया जा रहा है कि इसमें A19 चिपसेट हो सकता है
8GB रैम हो सकती है और 512GB स्टोरेज हो सकता है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular