HomeTechnologyCyber Crime Alert: Whatsapp पर कोई बना ले आपकी गंदी वीडियो, तो...

Cyber Crime Alert: Whatsapp पर कोई बना ले आपकी गंदी वीडियो, तो डरे नहीं ऐसे निपटे उससे

Cyber Crime Se Kaise Bache: आपके साथ ठगी करने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लिया जा सकता है, लेकिन आपको घबरा नही है और न ही इन जालसाजों को कोई पैसे देने की जरूरत है।

Whatsapp Blckmailers: पिछले कुछ सालों से फ्रॉड इतना बढ़ चुका है कि कुछ कहा नहीं जा सकता। कभी लोगों को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर, तो कभी लोगों को डर धमकाकर जालसाज ठग लेते हैं।

ऐसा ही आजकल सोशल मीडिया के जरिए भी किया जा रहा है। जहां पर लोगों को वीडियो कॉल कर पहले उनकी वीडियो बना ली जाती है और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर ठगा जाता है। आपको इससे डरना नहीं है, बस कुछ बातों का ध्यान रखना है।

पहले इसे फ्रॉड को समझ लें

ये भी पढ़ें:- Pak Internet Speed: क्या पाकिस्तान में भी भारत जितना तेज चलता है इंटरनेट या रो रहे हैं पाक वाले? जानेंगे तो पकड़ लेंगे माथा

दरअसल, इस फ्रॉड में होता ये है कि आपको पहले अनजाने नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आती है जिसमें सामने कोई लड़की होती है। इसके बाद वो आपकी अपनी मीठी बातों में फंसाकर आपके साथ अश्लील वीडियो कॉल करती है। कई लोग उत्साह में आकर खुद ही नग्न होकर वीडियो कॉल पर आ जाते हैं। बस यहीं आपसे गलती हो जाती है।

इसके बाद कॉल कट हो जाता है थोड़ी देर में ही आपके पास किसी अनजाने नंबर से उस वीडियो के कॉल की वीडियो या स्क्रीनशॉट आने लगते हैं। फिर आपको कोई पुलिस वाला बनकर डराता है और धमकता है। अब आप पुलिस का नाम सुनकर जैसे ही डरते हैं तो आपके इस फर्जी केस को बंद करने के लिए आपसे पैसे मांगे जाते हैं और इस तरह से आपको ठगा जाता है।

ऐसे बच सकते हैं इस फ्रॉड से:-

सबसे पहले तो ध्यान दें कि कभी भी किसी भी अनजाने नंबर से आई वीडियो कॉल को भूलकर भी न उठाएं। अगर आपको कॉल उठाना ही है तो अपने कैमरे को पूरी तरह से बंद रखें यानी उसे किसी कागज वगैरह से या व्हाट्सएप में वीडियो बंद करने का ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल कर वीडियो बंद कर दें

दूसरा अगर गलती से आपका कैमरा ऑन रह जाता है और आपका वीडियो बन जाता है, तो घबराएं नहीं और न ही किसी को कोई पैसे ट्रांसफर करें। आपको तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवानी है और साथ ही आप सरकार के ऑफिशियल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवानी है।

ये भी पढ़ें:- Smartphone Tips: क्या आपका स्मार्टफोन भी हो जाता है हैंग? तो जान लें तरीका मिनटों में हो सकता है ठीक

आप राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular