HomeTechnologyJio यूजर्स के लिए Google AI Pro का फ्री एक्सेस, जानें कैसे...

Jio यूजर्स के लिए Google AI Pro का फ्री एक्सेस, जानें कैसे मिलेगा आपको

Google AI Pro Free Mein Kaise Milega: अगर आपको भी गूगल का एआई प्रो का फ्री एक्सेस चाहिए, तो ये मौका Jio की सिम इस्तेमाल करने वाले लोगों को मिलेगा।

Google AI Pro Free Access: आज का समय Ai का है और लोग Chat GPT से लेकर Google के Gemini Ai का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अब अगर आपको चाहिए कि आपको Google के AI Pro का फ्री एक्सेस मिल जाए, ताकि फ्री में फोटो से लेकर वीडियो आदि बनवा सके, तो ये अब जियो यूजर्स को फ्री में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:- Foldable Phone: फोल्डेबल फोन खरीदना चाहिए या नहीं? यहां जानें फायदे और नुकसान

किन्हें मिलेगा फ्री एक्सेस?

5G वाले अनलिमिटेड प्रीपेड या पोस्टपेड वाले प्लान जो 349 रुपये से शुरू है में आपको 18 महीने के लिए गूगल Ai Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा।

कब तक है ऑफर?

ये ऑफिर सिर्फ जियो यूजर्स के लिए है यानी अगर आपके पास जियो का सिम है और आप 349 रुपये से शुरू होने वाले रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको ये लाभ मिलेगा। ये ऑफरि लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है।

ऐसे ले सकते हैं फ्री में:-

सबसे पहले अपने मोबाइल में जियो एप को इंस्टॉल करें
इसके बाद यहां पर दिए हुए ‘Claim Now’ वाले बैनपर क्लिक करें
इसके बाद ये ऑफिर एक्टिव हो जाएगा और आपको अगले 18 महीने तक ये मुफ्त में मिलेगा

ये भी पढ़ें:- Mobile Charger Alert: सावधान! आपकी ये 3 गलतियां और खराब हो जाएगा आपका मोबाइल चार्जर

आपको इसमें Gemini 2.5 Pro मॉडल, Notebook LM, Nano Banana और Veo 3.1 जैसे एडवांस्ड इमेज और वीडियो जनरेशन टूल्स का भी एक्सेस मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular