HomeTechnologySmartphone Tips: क्या आपका स्मार्टफोन भी हो जाता है हैंग? तो जान...

Smartphone Tips: क्या आपका स्मार्टफोन भी हो जाता है हैंग? तो जान लें तरीका मिनटों में हो सकता है ठीक

Smartphone Hanging Problem Kaise Theek Karen: क्या आप जानते हैं कि जब स्मार्टफोन हैंग होने लगे, तो उसे कैसे ठीक कर सकते हैं? क्या आपको इस बारे में पता है?

Smartphone Hanging Problem Solution: अधिकतर लोगों के स्मार्टफोन हैंग करते हैं और अगर नहीं भी तो भी कभी न कभी लोगों को ये दिक्कत आ ही जाती है।

पर लोग ये भूल जाते हैं या ये जानने की कोशिश नहीं करते कि ऐसा क्यों हो रहा है, जिसके कारण लोग कई बार अपने अच्छे-भले स्मार्टफोन को बदलकर नया स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। इस खबर में आप स्मार्टफोन के हैंग होने के कारण और इसे सही करने के तरीकों के बारे में जानेंगे।

ये भी पढ़ें:- Flipkart-Amazon Sale: इस सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट, 300-500 रुपये में मिल रहे ये गैजेट; देखें लिस्ट

मोबाइल की हैंगिंग प्रॉब्लम को ठीक करने के कारण और तरीके:-

नंबर 1

अगर आपका भी स्मार्टफोन हैंग होता है तो सबसे पहले अपने मोबाइल का स्टोरेज चेक करें, क्योंकि हो सकता है कि आपके स्मार्टफोन का स्टोरेज भर चुका हो और स्मार्टफोन हैंग इस वजह से होता है। इसलिए तुरंत स्टोरेज खाली करें और फिर स्मार्टफोन को रीस्टार्ट कर लें।

नंबर 2

कई बार स्मार्टफोन इसलिए भी हैंग करने लगते हैं क्योंकि उनमें गैर जरूरी एप बैकग्राउंड में चलती रहती हैं जिसके कारण स्मार्टफोन रैम और प्रोसेसर पर लोड पड़ता है। इसलिए इन्हें बंद करें।

ये भी पढ़ें:- Flipkart-Amazon क्या सच में आपको दे रहे हैं सस्ता सामान या नहीं? ऐसे पता करें प्रोडक्ट्स की असली कीमत

नंबर 3

लोग ध्यान नहीं देते और उनके स्मार्टफोन में मौजूद एप वाई-फाई का कनेक्शन मिलते ही अपने आप अपडेट हो जाती हैं। इससे प्रोसेसर पर अतिरिक्त लोड पड़ता है। इसलिए एप के वाई-फाई या मोबाइल इंटरनेट पर ऑटोमेटिक अपडेट को बंद कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular