HomeUtilityMobile Tips: क्या मोबाइल में बैक कवर लगवाना चाहिए या नहीं? यहां...

Mobile Tips: क्या मोबाइल में बैक कवर लगवाना चाहिए या नहीं? यहां जानें फायदे-नुकसान

Mobile Mein Cover Lagana Chahaiye Ya Nahi: क्या मोबाइल फोन में बैक कवर लगवाना सही है या गलत है? इस सवाल का जवाब आप यहां विस्तार से जान सकते हैं।

Mobile Tips And Tricks: मोबाइल फोन जब कोई खरीदता है तो शुरुआत में उसका बढ़ा ध्यान रखा जाता है। जैसे, लोग उसमें टेम्पर्ड ग्लास लगवाते हैं।

इसके अलावा लोग मोबाइल में बैक कवर भी लगवाते हैं। पर क्या मोबाइल के पीछे बैक कवर लगवाना सही है या गलत है?

ये भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट हुई लीक, जानें किस तारीख को आएगा मार्केट में और फीचर्स कीमत सबकुछ

बैक कवर लगवाने के फायदे:-

अगर आप मोबाइल में बैक कवर लगवाते हैं, तो मोबाइल के बैक साइड में स्क्रैच नहीं पड़ते जिससे मोबाइल नया का नया रहने में मदद मिलती है।

बैक कवर लगवाने से मोबाइल का कैमरा सुरक्षित रहता है और कैमरे का लैंस टूटने से या उसमे खरोंच आने से बचता है।

अगर मोबाइल गिर जाता है, तो इससे मोबाइल सुरक्षित रह सकता है।

बैक कवर लगवाने के नुकसान:-

बैक कवर लगवाने से कई मोबाइल हीट करने लगते हैं, क्योंकि बैटरी मोबाइल में पीछे होती है जिसकी वजह से मोबाइल गर्म हो जाता है।

लोग बैक कवर लगा तो लेते हैं, लेकिन उसके अंदर ही अंदर मिट्टी और गंदगी जमा हो जाती है। इससे मोबाइल और गंदा हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड से कौन करवा सकता है मुफ्त इलाज? यहां जानें पात्रता के बारे में 

मोबाइल में बैक कवर लगवाने से उसके अंदर निशान भी पड़ जाते हैं। इसके अलावा मोबाइल की मोटाई भी बढ जाती है, जो मोबाइल के लुक को खराब करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular