HomeTechnologyFlight Rules: इस गैजेट को फ्लाइट में ले जाना हो सकता है...

Flight Rules: इस गैजेट को फ्लाइट में ले जाना हो सकता है बैन, जानें क्या कर रही है सरकार तैयारी

Airlines New Rules: अगर आप भी फ्लाइट से यात्रा करते हैं, तो जान लें कि जल्द ही एक गैजेट को हवाई जहाज में ले जाना बैन किया जा सकता है।

Flight New Rules For Gadget: क्या आप हवाई यात्रा करते हैं? अगर हां तो सरकार आपके एक गैजेट को फ्लाइट में साथ ले जाने पर रोक लगा सकती है।

सरकार ये फैसला इसलिए ले रही है कि इस गैजेट की वजह से कई घटनाएं सामने आई है। इसलिए माना जा रहा है कि यात्रियों को इस गैजेट ले जाने पर रोक लगाई जा सकती है और वो गैजेट है पावर बैंक।

ये भी पढ़ें:- Ceiling Fan Safety Tips: सावधान! छत पर लगा पंखा गिर सकता है, जानें क्या गलतियां पड़ सकती हैं भारी

क्या हो सकता है सरकार का फैसला?

दरअसल, भारत सरकार जल्द ही फ्लाइट में पावर बैंक ले जाने पर या इसके इस्तेमाल पर रोक लगा सतकी है। भले ही इसकी अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस संबंध में दिशानिर्देश बनाने में जुटा हुआ है और जल्द ही इस संबंध में जानकारी दी जा सकती है वो भी नई गाइडलाइंस के साथ।

क्यों बैन हो सकता है पावर बैंक?

पावर बैंक को हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में ले जाने पर इसलिए रोक लगाई जा सकती है, क्योंकि हाल ही में दिल्ली से दिमापुर (19 अक्टूबर 2025) को जाने वाली इंडिगो वाली एक फ्लाइट में एक पावर बैंक ने आग पकड़ ली थी।

ये भी पढ़ें:- Hero Xtreme 125 R बाइक 5 हजार की Down Payment पर ले आओ घर, जाएगी कितनी EMI, यहां पता करें

इस फ्लाइट में सवाल एक यात्री के पास जो पावर बैंक मौजूद था, उसमें आग लग गई जिसकी वजह से डीजीसीए (DGCA) इस पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है और विदेशी फ्लाइटों की तरह की भारत की फ्लाइट में भी पावर बैंक ले जाने पर और फ्लाइट में चार्जिंग पर रोक लगाई जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular