HomeTechnologyMobile Launch: Samsung का Galaxy F17 5G हुआ लॉन्च, पेंसिल से भी...

Mobile Launch: Samsung का Galaxy F17 5G हुआ लॉन्च, पेंसिल से भी है पतला; जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy F17 5G Ka Price Kya Hai: सैमसंग ने F17 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे पेंसिल से भी पतला बताया जा रहा है।

Samsung Galaxy F17 5G Feature And Price Details In Hindi: मोबाइल के शौकीनों के लिए सैमसंग का नया स्मार्टफोन मार्केट में आ गया है। कंपनी ने Galaxy F17 5G लॉन्च कर दिया है।

ये स्मार्टफोन पतला और ड्यूरेबल स्मार्टफोन था। इसे आप ऐसे समझिए कि इसकी थिकनेस 7.5mm है। ये मोबाइल AI से भी लैस है। इसकी कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या है आप इस खबर में जान सकते हैं।

ये भी पढे़ं:- HSRP Number Plate: टूट गई है बाइक-कार की नंबर प्लेट, तो घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

Galaxy F17 5G में क्या फीचर्स हैं?

Galaxy F17 5G में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले
Exynos 1330 CPU से लैस है ये स्मार्टफोन

बैटरी

बैटरी कैपेसिटी 5000mAh
25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

कैमरा

रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP लेंस

AI सपोर्टिव है

AI असिस्टेंट है इसमें
AI एक्सपीरियंस इंटीग्रेट

ये भी पढे़ं:- UPI Pin Tips: अगर भूल गए हैं यूपीआई पिन, तो परेशान होने की जगह ऐसे बना सकते हैं नया Pin; जानें प्रोसेस

Galaxy F17 5G के किस वेरिएंट की कितनी कीमत?

4GB+128GB वर्जन – कीमत 13999 रुपये
6GB+128GB वर्जन – 15499 रुपये
8GB+128GB वर्जन – 16999 रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular