HomeUtilityOctober Bank Holidays: अक्टूबर महीने में 21 दिन नहीं होगा बैंक में...

October Bank Holidays: अक्टूबर महीने में 21 दिन नहीं होगा बैंक में काम, यहां जानें आपके शहर का बैंक कब है खुला और कब बंद

October Mein Bank Kab Band Rahenge: अक्टूबर महीना आज से लग गया है और इसलिए आपको ये जान लेना चाहिए कि इस महीने आपके शहर के बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं। यहां अक्टूबर महीने की बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

Bank Holiday 2025: सितंबर महीना बीतने के बाद आज यानी 1 अक्टूबर 2025 से नया महीना लग गया है। ऐसे में अगर इस महीने आपको किसी काम से बैंक जाना है, तो पहले ये जरूर चेक कर लें कि कहीं आपके बैंक की ब्रांच बंद तो नहीं है।

ये भी पढ़ें:- PF ATM Update: कब से निकाल पाएंगे एटीएम से पीएफ के पैसे? यहां जान लें हर एक जरूरी जानकारी

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों को हर महीने छुट्टियां देता है। कभी किसी त्योहार की वजह से तो कभी किसी और कारण से। इस बार अक्टूबर में 21 दिन बैंक बद रहने वाले हैं। इस खबर में आप जानेंगे कि आपके शहर के बैंक अक्टूबर महीने में कब बंद रहेंगे और कब खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- Cyber Crime Alert: Whatsapp पर कोई बना ले आपकी गंदी वीडियो, तो डरे नहीं ऐसे निपटे उससे

तारीख

कौन-कौन से शहर में किस वजह से बैंक बंद रहेंगे

1 अक्टूबर

नवरात्रि समाप्त/महा नवमी/दशहरा/आयुधपूजा, विजयादशमी/दुर्गा पूजा (दसैन) की वजह से अगरतला, बेंगलुरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहटी, ईटानगर, कानपुर, कोची, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम

2 अक्टूबर

महात्मा गांधी जयंती/दशहरा/विजयादशमी/दशहरा/दुर्गा पूजा (दसईं)/श्री श्री शंकरदेव का जन्मोत्सव

3 अक्टूबर

दुर्गा पूजा (दसैन) के कारण गंगटोक

4 अक्टूबर

दुर्गा पूजा (दसैन) की वजह से गंगटोक

5 अक्टूबर

पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा

6 अक्टूबर

लक्ष्मी पूजा होगी, इसलिए अगरतला और कोलकाता

7 अक्टूबर

महर्षि वाल्मिकी जयन्ती/कुमार पूर्णिमा है जिसके कारण बैंगलुरू, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और शिमला

10 अक्टूबर

करवा चौथ है, इसलिए शिमला

11 अक्टूबर

महीने के दूसरे शनिवार की पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी

12 अक्टूबर

पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा

18 अक्टूबर

कटि बिहु मनाया जाएगा जिसकी वजह से गुवाहाटी में

19 अक्टूबर

पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा

20 अक्टूबर

पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा

21 अक्टूबर

दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/गोवर्धन पूजा होगी जिसके कारण बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, और श्रीनगर

22 अक्टूबर

दिवाली (बाली प्रतिपदा)/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा/बालिपदमी, लक्ष्मी पूजा (दीपावली) की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, देरहादून, गंगटोक, जयपुर, कानपूर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और पटना

23 अक्टूबर

भाई बिज/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/भ्रातृद्वितीया/निंगोल चक्कौबा होने के कारण अहमदाबाद, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला

25 अक्टूबर

महीने के दूसरे शनिवार की पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी

26 अक्टूबर

पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा

27 अक्टूबर

छठ पूजा (शाम की पूजा) की वजह से कोलकाता, पटना और रांची

28 अक्टूबर

छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची

31 अक्टूबर

सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस के मौके पर अहमदाबाद

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular