HomeUtilityAadhaar Card: बदल लिया है घर, तो आधार में इस तरह बदलवाएं...

Aadhaar Card: बदल लिया है घर, तो आधार में इस तरह बदलवाएं एड्रेस; जानें तरीका

Aadhaar Mein Address Kaise Change Karein: अगर आपने घर बदला है और आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवाना है तो आप इसे बदलवा सकते हैं।

Aadhaar Address: आधार कार्ड हमारा पहचान पत्र होता है। आपको किसी होटल में कमरा बुक करना है या फिर बैंक में अकाउंट खुलवाना है। आपको आधार कार्ड चाहिए होता है।

आधार में नाम से लेकर घर का एड्रेस समेत बाकी कई बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है। अब अगर आपने घर बदला है तो आपको अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवा लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S26 की लॉन्च डेट हुई लीक, जानें किस तारीख को आएगा मार्केट में और फीचर्स कीमत सबकुछ

आधार कार्ड में एड्रेस ऐसे बदलवाएं:-

अगर आप किराए के घर से अपने घर में गए हैं या आपने अपना घर बदला है, तो आप आधार में एड्रेस बदलवा सकते हैं
इसके लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाएं

यहां पर करेक्शन फॉर्म लें और इस फॉर्म को भर लें
इसमें आपको अपना नाम, आधार नंबर जैसी बाकी जानकारी भरनी है

फॉर्म में अपना नया एड्रेस भी भर दें
इस करेक्शन फॉर्म के साथ आपको नए एड्रेस का प्रूफ भी लगाना है जैसे, बिजली/पानी का बिल आदि

फिर आपके बायमेट्रिक होते हैं और आपकी पहचान की जाती है
इसके बाद नए एड्रेस के प्रूफ को वेरिफाई किया जाता है और ऑरिजनल भी देखा जाता है

ये भी पढ़ें:- Mobile पर आए ये मैसेज तो लालच के चक्कर में भूलकर न करें क्लिक, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

फिर आपका नया एड्रेस अपडेट कर दिया जाता है, जो कुछ दिनों के भीतर आधार कार्ड में अपडेट हो जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular