HomeUtilityToday Bank Holiday: आज शनिवार को बैंक खुले हैं या बंद हैं?...

Today Bank Holiday: आज शनिवार को बैंक खुले हैं या बंद हैं? यहां जानें

Bank Aaj Band Hai Kya: आज शनिवार यानी 11 अक्टूबर 2025 को क्या बैंक बंद हैं या फिर खुले हैं? बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें।

Bank Aaj Open Hai Ya Close Hai Today: क्या आपको बैंक जाना है? क्या आपको आज बैंक में कोई काम है? तो ऐसे में आपको पहले ये जानना चाहिए कि कहीं आज बैंक बंद तो नहीं?

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है जिससे पता चल पाता है कि कौन से शहर के बैंक कब बंद हैं और कब खुले हैं। जैसे, आज यानी 11 अक्टूबर 2025 को बैंक खुला है या बंद है।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: 20 किस्त में जारी हो चुके हैं करोड़ों रुपये, अब किसानों को है 21वीं किस्त का इंतजार; जानें कब आ सकती है

आज बैंक बंद है?

किसी काम के लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में अगर जाने वाले हैं, तो न जाएं क्योंकि आज महीने का दूसरा शनिवार है। ऐसे में बैंक आज बंद है। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

अक्टूबर मे अभी इतने दिन और बंद रहेंगे बैंक:-

11 अक्टूबर
महीने के दूसरे शनिवार की पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
12 अक्टूबर
पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
18 अक्टूबर
कटि बिहु मनाया जाएगा जिसकी वजह से गुवाहाटी में

ये भी पढ़ें:- OMG! बिना नेटवर्क के भी अब कर पाएंगे कॉल, इस कंपनी ने लॉन्च की फ्री VoWiFi सेवा; जानें डिटेल्स

19 अक्टूबर
पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
20 अक्टूबर
पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
21 अक्टूबर
दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/गोवर्धन पूजा होगी जिसके कारण बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, और श्रीनगर

ये भी पढ़ें:- Mobile Charger Colour: मोबाइल चार्जर क्यों सफेद रंग के ही होते हैं? कारण यहां जान लें

22 अक्टूबर
दिवाली (बाली प्रतिपदा)/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा/बालिपदमी, लक्ष्मी पूजा (दीपावली) की वजह से अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, देरहादून, गंगटोक, जयपुर, कानपूर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर और पटना
23 अक्टूबर
भाई बिज/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/भ्रातृद्वितीया/निंगोल चक्कौबा होने के कारण अहमदाबाद, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला

ये भी पढ़ें:- Operation Sindoor में WhatsApp नहीं, ये मोबाइल सिस्टम इस्तेमाल कर रही थी भारतीय सेना, आर्मी चीफ का खुलासा

25 अक्टूबर
महीने के दूसरे शनिवार की पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
26 अक्टूबर
पूरे देश के बैंकों का रविवार का अवकाश रहेगा
27 अक्टूबर
छठ पूजा (शाम की पूजा) की वजह से कोलकाता, पटना और रांची

ये भी पढ़ें:- Apple इस दिन लॉन्च कर सकता है iPhone 17e, जानें तारीख से लेकर कीमत-फीचर्स सबकुछ

28 अक्टूबर
छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची
31 अक्टूबर
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिवस के मौके पर अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular