HomeTechnologyGoogle Tips: गूगल की जगह लिखे अपना नाम, जानें कैसे बन जाएगा...

Google Tips: गूगल की जगह लिखे अपना नाम, जानें कैसे बन जाएगा आपका डूडल वो भी बिल्कुल फ्री में

Google Par Apna Name Kaise Dale: अगर आप भी अपने नाम का पर्सनलाइज्ड डूडल बनाना चाहते हैं तो आप इसे बिल्कुल मुफ्त में बना सकते हैं, जिसका तरीका आप यहां जान सकते हैं।

Google Doodle: अगर आपको भी कुछ ढूंढना हो, किसी चीज के बारे में जानना हो या कुछ भी पता करना हो आदि। ऐसे में जाहिर है कि आप गूगल की ही मदद लेते होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल पर लगभग सभी जानकारी होती है जिसे आप एक क्लिक में जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PM Vishwakarma: कौन जुड़ सकता है योजना से और कैसे कर सकते हैं आवेदन? यहां जानें आवेदनकर्ता

वहीं, आपने कई बार देखा होगा कि जहां पर गूगल का लोगो आता है यानी सर्च के ठीक ऊपर वहां पर कई बार डूडल बन जाता है यानी गूगल के नाम पर किसी और का नाम होता है, जो किसी घटना या किसी व्यक्ति के बारे में होता है। अगर आप चाहें तो आप भी अपने नाम का गूगल डूडल बनवा सकते हैं।

ऐसे बना सकते हैं अपने नाम का गूगल डूडल:-

अगर आपको भी गूगल डूडल बनवाना है तो सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाएं
फिर यहां सर्च में “Chrome extensions” टाइप करें
इसके बाद सर्च में “Chrome Web Store” आएगा, तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना है

फिर आपको वेब स्टोर के सर्च बार में जाना है
इसके बाद यहां पर “My Doodle” टाइप करना है
अब जो एक्सटेंशन सामने आएगा उस पर “Add to Chrome” पर क्लिक करना है

फिर “Add extension” से कन्फर्म करें
अब एक्सटेंशन जुड़ जाए तो आप देखेंगे ब्राउजर में इसका आइकन दिख जाएगा
ऐसे में आपको इस आइकन पर क्लिक करना है

फिर “My Doodle” का ऑप्शन चुन लें
अब आपको जो भी नाम या कोई मनपंसद टेक्स्ट चाहिए वो टाइप करें

ये भी पढ़ें:- क्‍यों आजकल PPF करवाने का बढ़ रहा चलन, क्‍या है फायदा

आप किसी फोटो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसके लिए टैब में यूआरएल डाल दें
इसके बाद आपके नाम का गूगल डूडल बन जाता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular