HomeAutomobilesRenault Triber 2025 दमदार फीचर्स और नई स्टाइलिंग के साथ लॉन्च! कीमत...

Renault Triber 2025 दमदार फीचर्स और नई स्टाइलिंग के साथ लॉन्च! कीमत चौंका देगी

Renault Triber 2025: इंडियन मार्केट में फ्रेंच कार मेकर रेनो ने अपनी सबसे सस्‍ती एमपीवी रेनो ट्राइबर के नए वर्जन को लॉन्‍च कर दिया है। इसमें किस तरह के बदलाव हुए हैं। इस रिपोर्ट में समझते हैं।

Renault Triber 2025 Launhed: लॉन्च हुई ट्राइबर

रेनो की ट्राइबर 2025 को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च कर दिया गया है। पुराने वर्जन की जगह आई नई ट्राइबर को कार मेकर ने नए लोगो के साथ लॉन्‍च किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Autotechbiz.in (@autotechbiz)

बात इंजन की

इस कार में एक लीटर की क्षमता वाला इंजन दिया गया है। इस इंजन से एमपीवी को 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। साथ ही इस कार में आपको सिर्फ पेट्रोल ही नहीं बल्कि, सीएनजी का विकल्‍प भी दिया गया है।

फीचर्स जान लीजिये

रेनो की नई ट्राइबर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में नीचे दिया गया है:-

सिग्‍नेचर डीआरएल

एलईडी लाइट्स

15 इंच अलॉय व्‍हील्‍स

8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम

एंड्राइड ऑटो

एपल कार प्‍ले

स्पोर्टी ऑल ब्लैक वोवन अपहोल्स्ट्री

क्रूज कंट्रोल

ऑटो हेडलैंप

फॉलो मी हेडलाइट

पार्किंग सेंसर

ऑटो फोल्‍ड ओआरवीएम

625 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस है

दो ग्‍लोव बॉक्‍स

ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर हैं

इसमें 6 एयरबैग हैं

एबीएस और ईबीडी है इसमें

आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज आदि।

इन रंगों का है ऑप्शन

नई ट्राइबर कार में 3 ड्यूल टोन और 6 सिंगल टोन रंगों का ऑप्शन दिया गया है। जान लीजिये की इसमें आपको Amber Terracotta, Shadow Grey, Zanskar Blue जैसे अन्य रंगों के ऑप्शन मिलते हैं।

बनी पहली कार

लॉन्‍च के बाद यह रेनो की इंडिया में पहली कार हो गई है, जिसे नए लोगो के साथ लॉन्‍च किया है। अब इसी लोगो का यूज लॉन्‍च होने वाली बाकी कारों में भी होगा।

क्‍या रखा प्राइज

रेनो ने नई ट्राइबर का एक्‍स शोरूम कीमत को 6 लाख 29 हजार रुपये से शुरू किया गया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9 लाख 16 हजार रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular