Redmi 5G Mobile: मोबाइल आज के समय की जरूरत बन गई है। किसी से कॉल पर बात करनी हो या फिर इंटरनेट से जुड़ा कोई काम करना हो, आजकल मोबाइल की जरूरत होती है। वहीं, समय-समय पर मार्केट में कई तरह के नए मोबाइल आते रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- Mobile Tips: बेच रहे हैं अपना पुराना मोबाइल, तो जान लें कौन सी गलतियां दे सकती हैं दिक्कतें
जैसे, Redmi ने अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने का टीजर जारी किया है। हालांकि, अभी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इन दोनों मोबाइल के नाम नहीं बताए गए हैं। साथ ही फीचर्स के बारे में नहीं बताया गया है।
आधिकारिक पेज पर टीजर जारी
Xiaomi India की आधिकारिक वेबसाइट पर मोबाइल का टीजर लाइव हुआ। जहां पर ‘पावर रिवोल्यूशन’ टैगलाइन के साथ इन दोनों मोबाइल की झलक दिखाई।
Prepare to be overwhelmed by power.
We’re done with weak batteries, average power, and empty promises.
This is the start of the #PowerRevolution.#mAhAisComingBe the first to know: https://t.co/6sMmegAPEF pic.twitter.com/rSjSaTiAqe
— Redmi India (@RedmiIndia) July 23, 2025