HomeUtilityRakshabandhan 2025: राखी पर बहन के लिए गिफ्ट खरीदते समय की ये...

Rakshabandhan 2025: राखी पर बहन के लिए गिफ्ट खरीदते समय की ये गलतियां, तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Rakhi Gift Kharidte Time Kya Baatein Dhyan Rakhein: अगर आप भी अपनी बहन के लिए राखी पर कोई गिफ्ट प्लान कर रहे हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Rakshabandhan 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों का राखी बांधती है और बदले में भाई लोग अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं। ये बहन का शगुन होता है जिसे भाई कैश, कोई उपहार आदि देकर पूरा करता है।

ये भी पढ़ें:- WhatsApp Alert: कहीं आपकी व्हाट्सएप चैट न पढ़ ले कोई? इसलिए आज ही कर लें ये 4 सेटिंग

वहीं, पिछले कुछ सालों में लोगों का झुकाव गिफ्ट्स की तरफ हुआ है और अब लोग ऑनलाइन गिफ्ट खरीदते हैं और अपनी बहन को राखी पर गिफ्ट खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन के लिए कोई गिफ्ट खरीद रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। वरना यकीन मानिए आपकी छोटी सी गलती और आपके साथ ठगी हो सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान:-

फर्जी ईमेल से बचकर

जालसाज लोगों को राखी के त्योहार के मौके पर ठगने के लिए आज भी ईमेल का सहारा लेते हैं। इसमें वे लोगों को कई लुभावने ऑफर्स भेजते हैं जिन पर लोग यकीन कर लेते हैं और आपकी यही गलती आप पर भारी पड़ सकती है। इसलिए किसी भी लुभावने ईमेल पर क्लिक करने से बचें और जो खासतौर पर अनजाने ईमेल एड्रेस से आया है।

सोशल मीडिया से सावधान

आजकल सोशल मीडिया लोगों के सामान बेचने का भी प्लेटफॉर्म है। जहां पर लोग अपने प्रोडक्ट बेचते हैं और उन्हें अच्छे खरीदार मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया पर किसी पेज आदि से कोई गिफ्ट इस राखी खरीद रहे हैं, तो यहां पर कोई पेमेंट पहले न करें और न ही किसी अनजाने लिंक पर क्लिक करके शॉपिंग करें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।

ई-गिफ्ट कार्ड लेने वाले ध्यान दें

पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि लोग अपनी बहनों को राखी पर अब कैश की जगह किसी तरह का कोई शॉपिंग कूपर या ई-गिफ्ट कार्ड भी देने लगे हैं। इसलिए ये हमेशा विश्वसनीय एप या वेबसाइट से ही लें, क्योंकि जालसाज नकली वेबसाइट या एप बनाकर आपको ठग सकते हैं और आपकी गोपनीय जानकारी चुराकर आपको ठग भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Crypto Earning Tips: Zero Investment से कैसे कमाएं Bitcoin जैसी करेंसी से पैसा? जानिए 5 सीक्रेट टिप्स

इस बात का भी ध्यान रखें

आज के समय में कई ऐसे मैसेज व्हाट्सएप या अन्य तरीके से शेयर होते हैं जिनमें कहा जाता है कि आप अपनी कुछ जानकारी यहां पर भरें और फिर आपको मुफ्त इनाम मिलेगा आदि। ऐसे किसी फॉर्म को न भरें और न ही अपनी कोई जानकारी शेयर करें, क्योंकि ये लोग आपकी पर्सनल जानकारी चुराकर आपको चपत लगाने का काम कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular