Samsung Galaxy Tab Active5 5G Tablet: क्या आप कोई टैबलेट खरदीने का प्लान कर रहे हैं? तो सैमसंग आपके लिए एक खास टैबलेट लेकर आया है। दरअसल, सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी टैब एक्टिव5 एंटरप्राइज एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- Mobile Tips: कॉलिंग के दौरान आती है आसपास की आवाज भी, तो इस सेटिंग को करें ऑन, नहीं आएगी बैकग्राउंड नॉइस
इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक मजबूत, एंटरप्राइज-रेडी टैबलेट है, जो बेहद बिजी माहौल में काम करने वाले व्यवसायों और पेशेवरों को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। आप इसके बारे में, इसके फीचर के बारे में और कीमत के बारे में यहां सबकुछ जान सकते हैं।

