Hotel Hidden Camera: क्या आपने कहीं जाने की वजह से किसी होटल में कमरा बुक करवाया है? या आप कभी किसी शहर या कहीं जाते होंगे तो आपको ठहरने के लिए किसी होटल में रूम बुक करवाना होता होगा?
यह भी पढ़ें:- Hero Glamour X 125 का नया अवतार – ₹89,999 में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स जैसे Cruise Control और Panic Button
पर कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें होटल के रूम में कैमरे लगे होते हैं, जो आपकी निजता का हनन करते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी होटल के रूम में जा रहे हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आप कैसे ये चेक कर सकते हैं कि उस रूम में कोई हिडन कैमरा है या नहीं है।
इन जगहों पर हो सकता है हिडन कैमरा:-
- टीवी के पास
- स्मोक डिटेक्टर
- चार्जिंग पॉइंट
- अलार्म क्लॉक
- रूम में लगे सजावटी सामान में