HomeTechnologyWhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर सामने वाले को बिना बताए देखना है उसका...

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप पर सामने वाले को बिना बताए देखना है उसका स्टेटस? तो अपनाएं ये ट्रिक

WhatsApp Status Bina Batyein Kaise Dekhein: अगर आपको भी किसी का WhatsApp Status देखना है और वो भी बिना किसी को बताए, तो आप ये देख सकते हैं। इसका तरीका आप यहां जान सकते हैं।

WhatsApp Status Tips In Hindi: आज के इस दौर में अगर किसी को कोई बात कहनी है, तो वो उसे चिट्ठियां नहीं लिखता या कोई टेस्ट मैसेज नहीं करता है। बल्कि, आजकल लगभग हर कोई WhatsApp पर मैसेज करता है।

WhatsApp पर मैसेज के अलावा लोग वॉयस और वीडियो कॉल भी करते हैं। वहीं, लोग WhatsApp Status भी लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप किसी का भी स्टेटस बिना उसे पता लगे देख सकते हैं?

ये भी पढ़ें:- Apple: कैसा हो सकता है iPhone 17 और क्या हो सकते हैं फीचर्स और कीमत? यहां जानें

ऐसे देख सकते हैं बिना पता लगे किसी का भी WhatsApp Status:-

स्टेप नंबर 1

आपको सबसे पहले अपनी WhatsApp एप को ओपन करना है

फिर आपको यहां पर राइट साइड में ऊपर कॉर्नर में बने तीन डॉट पर क्लिक करना है

स्टेप नंबर 2

अब आपको सबसे नीचे दिए गए ‘Settings’ पर क्लिक करना है

इसके बाद आपको दूसरे नंबर पर दिए ‘Privacy’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप नंबर 3

फिर आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा ‘Read Receipts’ का

ये ऑप्शन खुला होगा, जिसे आपको उसके आगे बने हरे निशान पर क्लिक करके बंद कर देना है

अब आप जिसका भी WhatsApp Status देखेंगे उसे ये पता नहीं लगेगा कि आपने उसका स्टेटस देखा है

ये भी पढ़ें:- Mobile Buying Tips: खरीद रहे हैं नया स्मार्टफोन तो इन चीजों को देखना न भूलें, वरना बाद में हो सकता है पछतावा

नोट:- इस बात का ध्यान रखें कि ‘Read Receipts’ को बंद करने से आप भी ये नहीं देख पाएंगे कि आपके WhatsApp Status को किसने देखा है। साथ ही किसी से मैसेज करने पर आपका ब्लू टिक भी बंद हो जाएगा। अगर आपको ये दोनों चीज फिर से चालू करनी है, तो आपको ‘Read Receipts’ को ऑन करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular