HomeAutomobilesGST On Cars: कौन सी कारें होंगी आपके बजट में और किनकी...

GST On Cars: कौन सी कारें होंगी आपके बजट में और किनकी बढ़ेगी Price? जीएसटी अपडेट का बड़ा असर

GST On Cars: जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद किन कारों को खरीदना सस्‍ता हो जाएगा और किसे खरीदना महंगा होगा। रिपोर्ट में पढ़ें।

GST On Cars: इंडिया में अब कार मार्केट काफी जल्‍दी बदल सकता है। जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के बाद किए गए एलान से कई कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा और कई को ज्‍यादा परेशानी हो सकती है। किन कारों के प्राइज में कमी आएगी और किन कारों का प्राइज बढ़ (GST impact on car prices) जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Maruti की कारें होंगी सस्‍ती

इंडिया में मारुति ऐसी कार मेकर है जो सबसे ज्‍यादा बजट सेगमेंट में कारों को ऑफर करती है। इसके पास Maruti Alto K10, Maruti S Presso, Maruti Celerio, Maruti Wagon R, Maruti Swift, Maruti Ignis, Maruti Fronx, Maruti Dzire जैसी कारें हैं जो अब सस्‍ती हो जाएंगी।

Hyundai की कारें भी सस्‍ती होंगी

हुंडई मोटर्स भी इंडियन मार्केट में Hyundai Grand Nios i10, Hyundai i20, Hyundai Venue को ऑफर करती है। मेकर की यह कारें भी सस्‍ती होंगी।

Tata की किन कारों पर फायदा

टाटा मोटर्स बजट सेगमेंट में Tata Punch, Tata Tiago, Tata Altroz, Tata Tigor को लाती है। जिनको खरीदना अब सस्‍ता होगा। Tata Nexon के भी कुछ वेरिएंट्स अब सस्‍ते हो सकते हैं।

Mahindra की कौन सी कार होगी सस्‍ती

Mahindra अभी बजट एसयूवी Mahindra XUV 3XO को ऑफर कर रही है। इसके कुछ वेरिएंट्स (खासतौर पर पेट्रोल इंजन वाले) सस्‍ते हो सकते हैं।

इन कारों की भी प्राइज कम होगी

Kia Syros, Kia Sonet, Nissan Magnite, Renault Kiger, Renault Kwid, Renault Triber, Skoda Kylaq के प्राइज भी अब 22 सिंतबर से कम (budget cars after GST change) होने वाले हैं।

ये कारें होंगी महंगी

सरकार ने बताया है कि नए जीएसटी स्‍लैब लागू होने के बाद इंडियन मार्केट में Mahindra Scorpio, Mahindra XUV 700, Mahindra Thar, MG Hector, MG Gloster, Tata Safari, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara, Maruti Jimny, Maruti Brezza, Maruti Victoris, Maruti Invicto, Toyota Hyryder, Toyota Innova, Toyota Fortuner, Hyundai Creta, Hyundai Alcazar, Hyundai Tucson, Kia Carens Clavis, Kia Carnival, BMW, Mercedes Benz, Audi, Volvo जैसी कई कारों को महंगा (Car price hike due to GST) कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular