HomeTechnologyApple Event 2025: आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, जानें क्या होंगे...

Apple Event 2025: आज लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, जानें क्या होंगे फीचर्स और कहां और कैसे देख पाएंगे Live Event

iPhone 17 Series Launch: आज यानी 9 सितंबर 2025 का दिन आईफोन प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि एप्पल अपनी आईफोन 17 की सीरीज को आज लॉन्च करने वाली है।

iPhone 17 Launch Event 2025: अगर आप भी iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका ये इंतजार आज खत्म हो जाएगा। एप्पल कंपनी आज iPhone 17 लाइनअप, Apple AirPods और Apple Watch Series 11 को लॉन्च करेगी।

ऐसे में कल एप्पल के दीवानों को आईफोन की नई सीरीज यानी iPhone 17 सीरीज मिल जाएगी जिसमें कई अलग-अलग iPhone लॉन्च किए जाएंगे।

यहां देख सकते हैं Live Event:- youtube.com/@autotechbiz

यहां भी देख सकते हैं Live Event:- facebook.com/AutoTechBiz1

ये भी पढ़ें:-Apple: कैसा हो सकता है iPhone 17 और क्या हो सकते हैं फीचर्स और कीमत? यहां जानें 

इतने बजे Live होगा इवेंट

iPhone 17 का इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसका लाइव ब्लॉग आप Autotechbiz.in पर देख पाएंगे।

कौन-कौन से मोबाइल हो सकते हैं लॉन्च?

आज के इवेंट में कंपनी iPhone 17 के चार मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स लॉन्च हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Apple: कितना अलग होगा iPhone 16 से iPhone 17? यहां जानें दोनों के बीच क्या हो सकता है अंतर

कब से शुरू हो सकती है Pre Booking?

आज यानी 9 सितंबर 2025 को Apple कंपनी iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल (आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स) लॉन्च कर सकती है।

बात Pre Booking की करें तो माना जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है। वहीं, 19 सितंबर 2025 से सेल और शिपिंग शुरू हो सकती है।

भारत और अमेरिका जैसे बड़े बाजारों में ये लागू हो सकता है और कुछ दिनों बाद बाकी बाजारों में iPhone 17 सीरीज उपलब्ध हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:- September Mobile Launch: iPhone 17 ही नहीं सितंबर महीने में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

iPhone 17 Air को लेकर खूब हो रही है बात

iPhone 17 में वैसे तो 4 मॉडल है, लेकिन iPhone 17 Air की खूब चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि ये iPhone काफी पतला हो सकता है जिसमें A19 और A19 प्रो चिप्स हो सकती है। माना जा रहा है कि ये आईफोन iOS 26 पर काम करेगा और इसका कैमरा भी बेहद शानदार हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular