HomeTechnologyApple: लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज के सभी फोन, यहां जानें फीचर्स...

Apple: लॉन्च हुए iPhone 17 सीरीज के सभी फोन, यहां जानें फीचर्स और कीमत, कब से खरीद पाएंगे ये भी जानें

iPhone 17 Ka Price Aur Features Kya Hai: एप्पल कंपनी ने iPhone 17 सीरीज के सभी मोबाइल लॉन्च कर दिए हैं। आप इस खबर में इन नए मॉडल के बारे में, इनके फीचर्स के बारे में और इनकी कीमत के बारे में यहां जान सकते हैं।

iPhone 17 Pirce And Features Details In Hindi: iPhone 17 सीरीज के सभी फोन कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च किए गए हैं। इनके फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में सभी जानकारी आपको यहां मिलेगी।

iPhone 17

iPhone 17 में आपको एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा और ये मोबाइल 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। इसमें आपको वॉइट, ब्लैक, लैवेंडर समेत 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- Annual FasTag: 3 हजार रुपये वाले एनुअल फास्टैग में कितने ट्रिप हैं बाकी और कितने कर चुके हैं यूज? ऐसे करें चेक

इसमें 48 mp का मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सैटअप और सेकेंडरी कैमरा भी 48mp का मिलेगा। इसमें आपको एप्पल इंटेलिजेंस का सपोर्ट, कैमरे में Ai फीचर्स का सपोर्ट, 6.3 इंच का डिस्प्ले और 256GB के बेस वेरिएंट के साथ आएगा।

iPhone 17 में A19 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए सिरेमिक शिल्ड 2 भी इस iPhone 17 में मिलेगा। इसे अब तक का सबसे पावरफुल बेस मॉडल बताया जा रहा है। वहीं, बात कीमत की करें, तो iPhone 17 की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर रखी गई है और भारत में इसकी कीमत करीब 79 हजार 900 रुपये तय की जा सकती है।

iPhone 17 Air

iPhone 17 Air में A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है और ये मोबाइल सिर्फ 5.6mm ही मोटा है यानी ये कंपनी का अब तक का सबसे पतला मोबाइल फोन है। इसमें आपको 4 कलर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:- WiFi Tips: क्या रात को बंद कर देना चाहिए WiFi या नहीं? अधिकतर लोगों को नहीं पता इस बारे में

कैमरे में आपको 48MP का सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें आपको eSim का विकल्प मिलेगा। एक सिंगल चार्ज में आप इस iPhone 17 Air को पूरे दिल के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।

नजर कीमत पर डालें तो iPhone 17 Air की कीमत 899 डॉलर से शुरू होती हैं।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max

इस बार एप्पल ने iPhone का प्लस वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है। iPhone 17 Pro में आपको नया डिजाइन मिलेगा। इसमें बड़ी बैटरी और A19 Pro प्रोसेस आएगा। गेमिंग के लिए ये फोन काफी अच्छा बताया जा रहा है और इसमें आपको Unibody डिजाइन मिलेगा।

iPhone 17 Pro की स्क्रीन 6.3 इंच और iPhone 17 Pro Max की स्क्रीन 6.9 इंच होगी। वहीं, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में आपको 48MP के तीन रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 18MP का मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- Jio: जियो के 9 साल पूरे होने पर ग्राहकों को कंपनी का तोहफा, जानें क्या-क्या मिल रहा है लाभ

जबकि, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर और iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर से शुरू होंगी।

कब से खरीद पाएंगे iPhone?

कंपनी iPhone 17 सीरीज के सभी मोबाइल के प्री-ऑर्डर 12 सितंबर 2025 से शुरू करेगी और 19 सितंबर 2025 से फोन की डिलीवरी और स्टोर्स में उपलब्धता शुरू हो जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular