Volvo Eicher कमर्शियल व्हीकल (VECV) ने भी कस्टमर्स को GST का पूरा फायदा देने के लिए ट्रक और बस की प्राइज कम करने का एलान कर दिया है। मेकर ने किस सेगमेंट के व्हीकल पर कितने रुपये कम (Volvo Eicher price cut) किए हैं। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
VECV ने कम किए प्राइज
वॉल्वो आयशर ने इंडियन मार्केट में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट्स की प्राइज को कम किया है। जिसके बाद इनको खरीदकर घर लाना किसी को भी लाखों रुपये का फायदा करवा सकता है।
क्यों कम किए प्राइज
मेकर ने बताया है कि जीएसटी में कमी की वजह से कंपनी ने अपने ट्रक और बसों के प्राइज (Eicher bus discount) को कम किया है। डीजल, सीएनजी और एलएनजी पर जीएसटी 28 की जगह 18 पर्सेंट हो गया है। जिसके बाद कंपनी ने प्राइज कम करने का एलान किया है।
कितना कम किया प्राइज
वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल ने बताया है कि उसने एलएमडी ट्रक्स पर 1 से 2 लाख, एचडी ट्रक्स पर 1.5 से 6 लाख और बसों पर 1.1 से 3.4 लाख रुपये कम (Volvo truck GST benefit) कर दिए हैं।
बीडीसीवी ग्राहक अब 6 लाख रुपये तक के लाभ का आनंद ले सकते हैं(नीचे दर्शाई गई लागू जीएसटी दर में कटौती के अनुसार)
उत्पाद रेंज | मूल्य में कमी (रु.) |
---|---|
एलएमडी ट्रक | 1.0 से 2.0 लाख तक |
एचडी ट्रक | 1.5 से 6.0 लाख तक |
बसें | 1.1 से 3.4 लाख तक |
इलेक्ट्रिक ट्रकों और बसों पर 5% जीएसटी की लाभकारी दर लागू रहेगी।