HomeAutomobilesSuzuki Katana की 3 साल में ही हो गई इंडिया से विदाई,...

Suzuki Katana की 3 साल में ही हो गई इंडिया से विदाई, प्राइज था 13.61 लाख रुपये

Suzuki Katana को इंडिया में सुपर बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। लेकिन अब इस बाइक को चुपचाप डिकंटीन्‍यू किया गया है। इसकी क्‍या प्राइज थी। रिपोर्ट में पढ़ें।

Suzuki Katana को इंडियन मार्केट में सुपर बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कम डिमांड और सेल्‍स की वजह से मेकर ने इस सुपर बाइक को इंडिया में बंद (Suzuki Katana discontinued) कर दिया है। बाइक में किन खूबियों के साथ ऑफर किया जाता था। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

बंद हुई सुजुकी कटाना सुपर बाइक

इंडियन मार्केट में सुजुकी की कटाना बाइक को बंद कर दिया है। मेकर ने अपनी वेबसाइट से भी इसे हटा (Suzuki Katana India exit) दिया है और डीलर्स को भी बुकिंग लेने से मना कर दिया है। रेट्रो स्‍टाइल वाली इस बाइक को तीन साल पहले 2022 में ही इंडिया में लॉन्‍च किया था।

क्‍यों हुई बंद

मेकर ने इस बाइक को बंद करने को लेकर कोई ऑफिशियल डिटेल तो नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि जिस उम्‍मीद के साथ इसे लॉन्‍च किया था, उन उम्‍मीदों पर बाइक खरा नहीं उतर पाई। इसकी डिमांड इंडियन मार्केट में काफी कम थी। इसी वजह से इस बाइक को अब डिस्‍कंटीन्‍यू कर दिया है।

Suzuki Katana Engine

सुजुकी ने इंडिया में कटाना को 999 सीसी इनलाइन फोर इंजन के साथ ऑफर किया था। जिस इंजन से बाइक को 150 हॉर्स पावर के साथ 106 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता था। बीएस-6 के साथ अपग्रेड होने के साथ ही इसमें 6स्‍पीड गियरबॉक्‍स भी दिया गया था। बाइक में ट्रैक्‍शन कंट्रोल, राइड मोड्स, आरपीएम असिस्‍ट के साथ भी आती थी।

कितनी थी प्राइज

डिस्‍कंटीन्‍यू से पहले इस बाइक को इंडियन मार्केट में 13.61 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज (Suzuki Katana price) पर ऑफर किया जा रहा था। इसकी बची हुई यूनिट्स पर मेकर कई हजार-लाख रुपये तक के डिस्‍काउंट ऑफर कर रही थी, जिससे इसका स्‍टॉक क्लियर हो जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular