HomeAutomobilesGST Price Drop: लाखों की बचत का मौका – इन Full Size...

GST Price Drop: लाखों की बचत का मौका – इन Full Size SUVs पर आई अब तक की सबसे बड़ी कटौती

GST Price Drop की वजह से कई एसयूवी अब सस्‍ती हो गई हैं। फुल साइज सेगमेंट की एसयूवी के प्राइज में कितनी कमी आई है। रिपोर्ट में पढ़ें।

GST Price Drop से अब कार खरीदना काफी सस्‍ता हो चुका है। बजट से लेकर महंगी एसयूवी को अब खरीदने में हजारों से लाखों रुपये की सेविंग हो रही है। फुल साइज सेगमेंट की एसयूवी के प्राइज में कितनी कमी (Full size SUV price cut) आई है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Toyota Fortuner

टोयोटा की डी सेगमेंट एसयूवी Fortuner को इंडिया में सबसे ज्‍यादा खरीदा जाता है। इस एसयूवी को अब खरीदना 2.40 लाख से 3.49 लाख रुपये तक सस्‍ता (SUV biggest discount) हो चुका है। अभी इसकी प्राइज 36.05 से 52.34 लाख रुपये तक है जो 22 September 2025 से बदलने वाली है।

Skoda Kodiaq

स्‍कोडा भी डी सेगमेंट एसयूवी कोडिएक को इंडियन मार्केट में ऑफर कर रही है। इस एसयूवी पर भी जीएसटी की वजह से 3.13 लाख से लेकर 3.28 लाख रुपये तक की कमी आ गई है। अभी इसका प्राइज 46.89 से 49.24 लाख रुपये (save lakhs on SUV) तक है।

Jeep Meridian

जीप भी मेरिडियन को इसी सेगमेंट में लाती है। इस एसयूवी पर सबसे कम 1.66 लाख से 2.47 लाख रुपये तक कम (SUV price cut) होंगे। अभी इसकी प्राइज 24.99 लाख से 36.79 लाख रुपये है।

MG Gloster

MG मोटर्स भी ग्‍लॉस्‍टर को इंडियन मार्केट में ऑफर कर रही है। इस एसयूवी को खरीदना अब 2.71 लाख से 3.04 लाख रुपये तक सस्‍ता हो गया है। फिलहाल इसकी प्राइज 41.07 लाख से 46.23 लाख रुपये है।

Citroen C5 Aircross

सिट्रॉएन की सी5 एयरक्रॉस भी डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर इंडियन मार्केट में ऑफर होती है। इस एसयूवी को खरीदना अब 2.70 लाख रुपये सस्‍ता हो गया है। फिलहाल इसकी प्राइज 39.99 लाख रुपये है।

22 September 2025 से कम होंगे प्राइज

कई मेकर्स ने अपनी एसयूवी के प्राइज को कम करने का एलान तो कर दिया है। लेकिन इनकी प्राइज में 22 September 2025 से ही कमी की जाएगी। जिस वजह से तब इनको खरीदना ज्‍यादा फायदेमंद होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular