HomeNews For YouPotholes Road Complaint: टूटी है सड़क तो जानें कहां करनी है शिकायत,...

Potholes Road Complaint: टूटी है सड़क तो जानें कहां करनी है शिकायत, घर बैठे हो जाएगा काम

Tuti Sadak Ki Complaint Kaise Kare: अगर आपके इलाके की कोई सड़क टूटी है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। जहां से आपको मदद मिल सकती है।

Potholes And Bad Condition Road Complain: आमतौर पर देखने में आता है कि किसी सड़क पर गड्ढे होते हैं तो कोई सड़क पूरी तरह से टूटी होती है। ऐसे में लोग परेशान होते हैं और यहां तक की कई बार ये टूटी सड़कें और गड्ढे हादसे का कारण बन जाते हैं।

इसलिए अगर आपके इलाके की भी कोई सड़क टूटी है या उसमें गड्ढे हैं, तो आप इनकी शिकायत कर सकते हैं। उम्मीद है आपकी शिकायतों पर जल्द कार्रवाई हो।

ये भी पढ़ें:- Indian Railways New Rule: 1 अक्टूबर से सिर्फ ये लोग कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक, यात्रीगण जान लें क्या है ये नया नियम

इस एप से और ऐसे कर सकते हैं:-

आपके इलाके की कोई सड़क टूटी है या गड्डे हैं, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से ‘समीर’ एप डाउनलोड करना है

इसमें पहले आपको इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना है
इसके बाद आपको लॉगिन कर लेना है

फिर आपके सामने एक इंटरफेस आएगा
जहां पर आपको कंप्लेंट करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें- DDA Flats 2025: डीडीए लाया सस्ते फ्लैट! जानें कौन कर सकता है अप्लाई, बुकिंग अमाउंट और अप्लाई करने का तरीका भी जानें

इसके बाद आपको ‘Add New Complaint’ पर क्लिक करना है
फिर आपको यहां पर अपनी शिकायत लिखनी है

आपको यहां पर कैमरे को परमिशन देनी है और उस टूटी सड़क या गड्ढे की फोटो क्लिक करना है, जिसकी आप शिकायत करना चाहते हैं
फिर क्लिक की गई फोटो को एप पर अपलोड कर दें

इसके बाद आपको अपनी शिकायत को ‘Unpaved Road/Pit’ वाली कैटेगरी में दर्ज कर सकते हैं
फिर आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाती है

ये भी पढ़ें- UPI Rule: आज से बदल रहे हैं यूपीआई से जुड़े ये नियम, जानें आप पर क्या पड़ेगा इसका असर

शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको एक कंप्लेंट नंबर मिलेगा जिसे संभालकर रखें
इससे आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular