Pradhan Mantri Narendra Modi 75th Birthday: 17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेंद्र मोदी के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। साल 2014 में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
इसके बाद से उनका ये सिलसिला लगातार जारी है। अपने इस कार्यकाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने कई ऐसे फैसले भी लिए जिनका सीधा असर आम से लेकर खास तक हर किसी पर पड़ा। ऐसे में आज पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आप इस खबर में उनके इन्हीं फैसलों के बारे में जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: इस तरीके से IRCTC अकाउंट से आधार को करवा लें लिंक, वरना 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक
पीएम मोदी द्वारा लिए गए ये हैं कुछ बड़े फैसले:-
धारा 370 हटाई
धारा 370 को लेकर देश में तमाम बातें होती थी, लेकिन इसे हटाने का काम मोदी सरकार में ही हुआ। 5 अगस्त 2019 को जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटवाई। साथ ही लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश भी घोषित किया। 70 साल बात जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी।

अयोध्या में राम मंदिर
आज अगर आप अयोध्या प्रभु श्री राम के दर्शन करने जा पा रहे हैं, तो इसके पीछे की पहल भी मोदी सरकार में ही हुई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 नवंबर 2019 के दिन ऐतिहासिक फैसला दिया गया जिसके बाद भारत सरकार ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन करके भव्य राम मंदिर के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ करवाया। मोजूदा समय में हर रोज एक बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: 20 किस्त हो चुकी हैं जारी अब बारी 21वीं किस्त की, किसानों को कब मिल सकते हैं 2 हजार रुपये?

3 तलाक से आजादी
मोदी सरकार में ही मुस्लिम महिलाओं को 3 तलाक से छुटकारा दिलवाया गया। सरकार को इस दौरान कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा और यहां तक कि मामला कोर्ट भी गया, लेकिन मोदी सरकार ने 3 तलाक को बंद करवाने में अहम भूमिका निभाते हुए महिलाओं को इससे आजादी दिलाने का काम किया।

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब
बात चाहे सर्जिकल स्ट्राइक की करें या एयर स्टाइक की करें या फिर पिछले दिनों में दिए पाकिस्तान को मंहतोड़ जवाब की करें, ये सभी काम मोदी सरकार में ही हुए। किस कदर पाकिस्तान के हर एक नापाक इरादे पर भारतीय सेना ने पानी फेरा, ये सबने देखा। सरकार ने सेना को खुली छट दी जिस पर सेना ने पाकिस्तान को बेक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया।
