HomeAutomobilesMaruti Victoris की जल्द डिलीवरी होगी शुरू – शोरूम में पहुंचा CNG...

Maruti Victoris की जल्द डिलीवरी होगी शुरू – शोरूम में पहुंचा CNG बेस वेरिएंट

Maruti Victoris लॉन्‍च के बाद अब जल्‍द ही डिलीवरी भी शुरू होगी। इसके पहले ही एसयूवी शोरूम पहुंच रही है। इसके सीएनजी बेस वेरिएंट में क्‍या है खास। रिपोर्ट पढ़ें।

Maruti Victoris को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च तो कर दिया है। लेकिन अभी इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है। लेकिन अब जब इसे शोरूम पर देखा जा रहा है तो समझ आ रहा है कि इसकी डिलीवरी जल्‍द ही शुरू हो जाएगी। मेकर की ओर से इसे सीएनजी में भी ऑफर किया जा रहा है। सीएनजी के बेस वेरिएंट में क्‍या खास है। क्‍या प्राइज है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

शुरू होगी Maruti Victoris की डिलीवरी

22 सितंबर से मारुति अपनी सबसे नई एसयूवी विक्‍टोरिस की डिलीवरी(Maruti Victoris delivery) को शुरू कर रही है। इसके पहले एसयूवी को शोरूम (Maruti Victoris showroom update) तक पहुंचाना शुरू भी कर दिया है। कई जगहों पर इस एसयूवी को शोरूम के बाहर देखा गया है।

सीएनजी का बेस वेरिएंट भी है खास

मारुति विक्‍टोरिस को पेट्रोल और स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड के अलावा सीएनजी (Maruti Victoris CNG variant) के साथ भी लॉन्‍च किया है। इसके सीएनजी वर्जन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि सीएनजी होने के बाद भी इसमें बूट स्‍पेस कम नहीं होगा। इसमें सीएनजी का सिलेंडर बूट स्‍पेस के नीचे पोजिशन किया है। जिससे सामान रखने में समस्‍या नहीं होती। इसके बेस वेरिएंट को भी काफी खास बनाया गया है।

मिलेंगे शानदार फीचर्स

विक्‍टोरिस एसयूवी के बेस वेरिएंट को हेलोजन लाइट्स, एलईडी रियर लैंप, सिल्‍वर स्क्डि प्‍लेट, ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर, रियर डिफॉगर, शॉ‍र्क फिन एंटीना, एलईडी हाई माउंट स्‍टॉप लैंप, ड्यूल टोन इंटीरियर, 10.66 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एडजस्‍टेबल हेडरेस्‍ट, टाइप ए यूएसबी चार्जर, पुश बटन स्‍टार्ट, स्‍मार्ट की, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, फ्रंट स्‍लाइडिंग आर्मरेस्‍ट, टिल्‍ट और टेलीस्‍कोपिक स्‍टेयरिंग व्‍हील, की-लैस एंट्री, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, ओटीए अपडेट्स, दो स्‍पीकर को दिया है।

कितना पावरफुल इंजन मिलेगा

मारुति ने सीएनजी के साथ भी 1.5 लीटर का ही इंजन दिया है। जिससे सीएनजी में 87.8 पीएस पावर और 137.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ सिर्फ पांच स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। मेकर का दावा है कि इसके सीएनजी वेरिएंट को एक किलो सीएनजी के साथ 27.02 किलोमीटर चलाया जा सकेगा।

क्‍या है प्राइज

मारुति ने विक्‍टोरिस सीएनजी के बेस वेरिएंट LXI को इंडियन मार्केट में 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज पर ऑफर किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular