HomeAutomobilesGST 2.0 लागू होते ही कस्टमर की बल्ले-बल्ले, Car–Bike–Scooter के दाम घटे

GST 2.0 लागू होते ही कस्टमर की बल्ले-बल्ले, Car–Bike–Scooter के दाम घटे

GST 2.0 आज से पूरे इंडिया में लागू हो चुकी है। जिसकी वजह से कार हो या बाइक। सभी के प्राइज कम हो गए हैं। किस किस सेगमेंट में क्‍या मिला है। रिपोर्ट में पढ़ें।

GST 2.0 को आज से पूरे इंडिया में लागू कर दिया है। 3 सितंबर 2025 को जीएसटी कांउसिल की मीटिंग में यह तय हुआ था और फिर एलान किया गया था कि 22 सितंबर से पूरे इंडिया में कार, बाइक, स्‍कूटर खरीदने पर टैक्‍स कम (Car and bike prices reduced) देना होगा। किस सेगमेंट में कितना टैक्‍स अब वसूल किया जाएगा। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

लागू हुआ GST 2.0

इंडिया में जीएसटी रिफॉर्म्‍स के तहत 2.0 को लागू कर दिया गया है। जिसके बाद अब कार हो या बाइक। स्‍कूटर हो या बस। हर किसी को खरीदना सस्‍ता (GST 2.0 price drop) हो गया है।

इन पर लगेगा 18 पर्सेंट टैक्‍स

350 सीसी से कम वाले इंजन के साथ आने वाले स्‍कूटर और बाइक पर अब 28 की जगह 18 पर्सेंट जीएसटी (Scooter price cut GST) लगाया जा रहा है। जिससे इनको खरीदना सस्‍ता हो गया है।

इसके अलावा 1200 सीसी तक की पेट्रोल इंजन वाली कारें भी अब 28 की जगह 18 पर्सेंट जीएसटी के बाद ही घर लाई जा सकती हैं। जिससे इनकी प्राइज में भी लाखों रुपये का फर्क आ गया है।

1500 सीसी तक की डीजल इंजन वाली कारें भी अब खरीदना सस्‍ता हो चुका है। इन पर भी अब 28 की जगह 18 पर्सेंट ही जीएसटी देनी होगी।

महंगी कारें खरीदने पर भी फायदा

ऐसा नहीं है कि सिर्फ 1200 सीसी पेट्रोल और 1500 सीसी डीजल इंजन वाली कारों की प्राइज ही कम हुई हो। इससे बड़े इंजन वाली कारें भी अब सस्‍ती हो चुकी हैं। भले ही इन पर 40 पर्सेंट जीएसटी वसूल किया जा रहा है। लेकिन फिर भी इनको खरीदना पुराने जीएसटी स्‍लैब के मुकाबले में सस्‍ता हो गया है।

महंगी कारें कैसे हुईं सस्‍ती?

पुरानी टैक्‍स व्यवस्‍था में कारों पर 28 पर्सेंट जीएसटी तो फिक्‍स था, इसके बाद उन पर अलग अलग कैटेगरी में 17 से 22 पर्सेंट तक सेस भी वसूल किया जाता रहा है। जिसकी वजह से किसी कार पर 50 पर्सेंट तक का टैक्‍स वसूला जा रहा था। लेकिन नई व्‍यवस्‍था में अब सिर्फ जीएसटी ही देना होगा। सेस को सरकार ने खत्‍म कर दिया है। जिस वजह से अब महंगी कारों भले ही 40 पर्सेंट जीएसटी देना पड़ेगा, लेकिन इनको खरीदने पर भी बचत ही होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular