HomeTechnologyiPhone 17 Pro Max: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में कितनी कीमत...

iPhone 17 Pro Max: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में कितनी कीमत है आईफोन 17 प्रो मैक्स की? जानेंगे तो कहेंगे ये क्या

iPhone 17 Pro Max Ka Pakistan Mein Kya Price Hai: क्या आप जानते हैं पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत क्या है? क्या ये भारत से सस्ता है या महंगा है?

iPhone 17 Pro Max Price In Pakistan: अगर यूं कहा जाए कि अब लोग iPhone 16 सीरीज को भूल रहे हैं, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा? क्योंकि अब लोगों की जुबान पर iPhone 17 की सीरीज छाई हुई है।

भारत में भी जिस कदर iPhone 17 को खरीदने के लिए लोगों ने लंबी-लंबी कतारों में घंटों इंतजार किया, वो बताता है कि लोग इस आईफोन को कितना पसंद कर रहे हैं। इन सबके बीच क्या आप ये जानते हैं कि पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत क्या है?

ये भी पढ़ें:- Train Ticket Booking New Rule: आज से पहले 15 मिनट सिर्फ ये लोग कर पाएंगे ट्रेन टिकट बुक, लागू हुआ रेलवे का ये नया नियम

iPhone 17 Pro Max की कीमत भारत में क्या है?

बात भारत की करें तो यहां iPhone 17 Pro Max के बेस मॉडल जो 256GB है, उसकी कीमत 1 लाख 49 900 रुपये से शुरू हो रही है

इसी मॉडल के 512GB वाले वेरिएंट का प्राइस लगभग 1 लाख 69 हजार 900 रुपये है

अगर इसमें टॉप वेरिएंट में जाएं यानी 1टीबी या 2 टीबी जैसे मॉडल्स में,तो इसकी कीमत लगभग 1 लाख 89 हजार 900 रुपये से 2 लाख 29 हजार 900 रुपये तक है

पाकिस्तान में iPhone 17 Pro Max की कीमत कितनी है?

iPhone 17 Pro Max के बेस मॉडल जो 256GB का है, उसकी पाकिस्तान में अनुमानित कीमत PKR 525,000 से 575,000 के बीच है

इसी में अगर 512GB से 1TB वाले वेरिएंट को देखें, तो इनका प्राइस PKR 575,000 – 660,000 से भी अधिक हो सकती है

भारत से महंगा होने के कारण

जैसा कि पाकिस्तान में एप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत भारत की तुलना में काफी अधिक है। इसका सबसे बड़ा कारण है वहां पर मोबाइल पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी और पेटीए आदि। ये काफी ज्यादा हैं।

ये भी पढ़ें:- Cyber Crime Alert: Whatsapp पर कोई बना ले आपकी गंदी वीडियो, तो डरे नहीं ऐसे निपटे उससे

इसके अलावा पाकिस्तान का रुपये की विनिमय दर भारत की तुलना में कम है जिससे कीमतें अधिक होती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular