Kia Carens Clavis EV को 15 जुलाई को ही इंडियन मार्केट में ऑफिशियली लॉन्च किया है। अब इस एमपीवी को बुक (Kia Carens Clavis EV booking) करवाया जा सकता है। मेकर ने इसके लिए बुकिंग को खोल दिया है। इसे बुक करने की स्टेप बाय स्टेप गाइड (New Car) के लिए रिपोर्ट पढ़ें।
Kia Carens Clavis EV के लिए बुकिंग खुली
किआ अपनी सबसे नई कार कैरेंस क्लाविस ईवी के लिए बुकिंग को खोल चुकी है। इस कार को डीलरशिप के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक करवाया जा सकता है।
क्या है प्रोसेस
फोन या लैपटॉप पर इसके लिए किआ की वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद BUY का बटन मिलेगा। जिसके पास करसर ले जाएंगे तो छोटा टैब दिखाई देगा जिसमें Book Online का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके अपना नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर भरेंगे तो फिर OTP आएगा। इसके बाद अपनी पसंद के मॉडल का चुनाव करना होगा। फिर किस राज्य में गाड़ी खरीदनी है और फिर किस शहर में गाड़ी लेनी है उसकी डिटेल देनी होंगी। फिर पता और पिन कोड भरकर टर्म और कंडीशन पर चेक करने के बाद साइन अप किया जा सकेगा।
फिर क्या होगा
एक बार यह डिटेल भर दी जाएंगी तो फिर आपका साइन अप हो जाएगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉग-इन करके बाकी डिटेल्स देकर कार के लिए ऑन लाइन पेमेंट करने के बाद 7-seater electric MPV बुक करवाई जा सकती है।
कितनी जाएगी पेमेंट
किआ ने बताया है कि इस कार को बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की पेमेंट करनी होगी। कोई ऑनलाइन खुद बुक न कर पाए तो वह शोरूम पर जाकर भी बुकिंग करवा सकता है। लेकिन वहां पर भी इसके लिए 25 हजार रुपये बुकिंग अमाउंट देना होगा।
कब होगी डिलीवरी
किआ ने सिर्फ अभी बुकिंग को शुरू किया है। कुछ समय के बाद Kia Carens Clavis EV की डिलीवरी की डिटेल भी शेयर की जाएगी।
क्या है प्राइज
किआ ने 7 सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइज 17.99 लाख रुपये रखा है। इसके टॉप वेरिएंट को खरीदना हो तो फिर उसका प्राइज 24.49 लाख रुपये है।