MG Windsor EV के लिमिटेड एडिशन Inspire को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

PC-MG India
मेकर ने MG Windsor EV के इस एडिशन में कॉस्मैटिक फीचर्स दिए हैं जिससे यह काफी प्रीमियम दिखाई दे रही है।

PC-MG India
एमजी ने इसमें सांगरिया रेड इंटीरियर को दिया है, जिसके साथ इंस्पायर का लोगो भी दिया है।

PC-MG India
इसमें इनफिनिटी व्यू ग्लास रूफ, 135 डिग्री रिक्लाइनर एयरो लाउंज सीट को दिया है।

PC-MG India
एक्सटीरियर में ड्यूल टोन पेंट स्कीम, रोज गोल्ड क्लैडिंग और 18 इंच ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए हैं।

PC-MG India
कार में 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, इनफिनिटी का 9 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एंबिएंट लाइट भी मिलेगी।

PC-MG India
कार में वारयरलैस चार्जर और 579 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।

PC-MG India
इसमें 38 kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलेगी जो इसे 332 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज दे सकती है।

PC-MG India
