Hyundai Venue N Line भी इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है। इसके पहले इस एसयूवी के लिए भी बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें क्या खास होगा, इस Photo Gallery में देखें।

PC-Hyundai India
हुंडई वेन्यू एन लाइन को इंडिया में 4 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

PC -Hyundai India
इसी के साथ वेन्यू की भी नई जेनरेशन को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।

PC-Hyundai India
एसयूवी के फ्रंट में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, नया फ्रंट बंपर मिलेगा। फ्रंट बंपर पर चार पार्किंग सेंसर और सिल्वर स्किड प्लेट भी दी जाएगी। वहीं साइड फेंडर पर एन लाइन बैजिंग भी होगी और रूफ रेल को भी दिया जाएगा। साथ में पूरी कार पर लोअर में रेड स्ट्रिप से हाइलाइटिंग की जाएगी।

PC-Hyundai India
एसयूवी में Mud, Sand और Snow जैसे ड्राइविंग टैरेन मोड्स मिलेंगे।

PC-Hyundai India
एसयूवी में एन सीरीज से इंस्पायर नया स्टेयरिंग व्हील मिलेगा। साथ में डार्क इंटीरियर भी मिलेंगे। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच की दूसरी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी मिलेगी।

PC-Hyundai India
Hyundai Venue N Line में मेकर डार्क इंटीरियर के साथ गियर पर एन लाइन बैजिंग और टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट को देगी। फ्रंट की दोनों सीटों पर वेंटिलेटिड सीट्स का फीचर भी मिलेगा।

PC-Hyundai India
एसयूवी में सेफ्टी के लिए Level-2 ADAS को भी दिया जाएगा।

PC-Hyundai India
एसयूवी के रियर में भी एंड स्पॉयलर, वॉशर, वाइपर और एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट्स मिलेंगी।इसके अलावा रियर फेंडर पर वेन्यू की बैजिंग भी मिलेगी।

PC-Hyundai India
