HomeAutomobilesSkoda Octavia RS हुई इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानें किस धांसू प्राइज...

Skoda Octavia RS हुई इंडियन मार्केट में लॉन्च, जानें किस धांसू प्राइज पर मिलेगी यह परफॉर्मेंस सेडान कार, कहीं आप चूक न जाएं?

Skoda Octavia RS को इंडिया में लॉन्‍च किया गया है। स्‍कोडा ने अपनी परफॉर्मेंस सेडान कारमें क्‍या खूबियां दी हैं। इसकी क्‍या प्राइज है। रिपोर्ट में पढ़ें।

Skoda Octavia RS: स्‍कोडा की नई परफॉर्मेंस कार ऑक्‍टाविया आरएस को इंडियन मार्केट में एक बार फिर से ऑफिशियली लॉन्च कर दिया गया है। इस कार में कैसे फीचर्स दिए हैं। किस प्राइज पर इसे लॉन्‍च किया गया है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।

Skoda Octavia RS लॉन्‍च

स्‍कोडा ने अपनी प्रीमियम परफॉर्मेंस सेडान कार ऑक्‍टाविया आरएस को इंडियन मार्केट में लॉन्‍च कर दिया है। मेकर ने इस कार की सिर्फ 100 यूनिट्स को ही इंडियन मार्केट में ऑफर किया है। क्‍योंकि इस कार को फुली बिल्‍ट अप यूनिट की तरह इंडिया में ऑफर किया गया है। इस कार की बुकिंग शुरू होते ही 20 मिनट में पूरी यूनिट्स को बुक करवाया गया था।

मिले शानदार फीचर्स

मेकर ने इस कार को 10 एयरबैग, एलईडी लाइट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, एरिया व्‍यू कैमरा, एक्‍सटीरियर में ब्‍लैक स्‍टाइल एलीमेंट्स, 19 इंच टायर्स, 600 लीटर बूट स्‍पेस, इंटीरियर में ब्‍लैक इंटीरियर के साथ रेड कलर की स्टिचिंग, लेदर अपहोलस्‍ट्री, इलेक्‍ट्रिक एडजस्‍टमेंट मेमोरी सीट्स, हीटेड और मसाज फंक्‍शन सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, थ्री-जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 32.77 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, ADAS, ACC, AEB, लेन असिस्‍ट, इंटेलीजेंट पार्क असिस्‍ट, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, कैंटन के सब वूफर के साथ 11 स्‍पीकर ऑडियो सिस्‍टम जैसे शानदार फीचर्स हैं।

मिलेगा ताकतवर इंजन

स्‍कोडा की ऑक्‍टाविया आरएस को परफॉर्मेंस सेडान कार के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है। इस कार में 2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन मिलेगा जो 265 पीएस पावर के साथ 370 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 7 स्‍पीड डीएसजी गियरबॉक्‍स है जो इसे 6.4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चला सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड को 250 किलोमीटर प्रति घंटे पर लॉक किया गया है।

कितनी है प्राइज

स्‍कोडा इस कार की सिर्फ 100 यूनिट्स को ही इंडियन मार्केट में ऑफर कर रही है। इसलिए इसे इंडिया में 49.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम प्राइज पर लॉन्‍च किया है। इस कार में माम्बा ग्रीन, कैंडी व्हाइट, रेस ब्लू, मैजिक ब्लैक और वेलवेट रेड जैसे कलर्स ऑप्‍शन भी मिल रहे हैं।

कब शुरू होगी डिलीवरी

मेकर इस कार को भले ही अक्‍टूबर में लॉन्‍च कर दिया है। लेकिन इसकी डिलीवरी 6 नवंबर 2025 से शुरू होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि मीडिया के पास इसकी ड्राइव का इनवाइट भेजा जा चुका है जिसके बाद ही इसकी डिलीवरी को शुरू किया जाएगा।

पहले भी होती थी ऑफर

स्‍कोडा अपनी ऑक्‍टेविया आरएस को पहले भी इंडियन मार्केट में ऑफर करती थी। इंडिया में इसे सबसे पहले 2004 में पहली टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन वाली कार की तरह लाया गया था और लॉन्‍च के बाद से ही इसने काफी तेजी से उत्‍साही लोगों के बीच अपनी पकड़ बना ली थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular