Air India और Air Astana के बीच अब Code Sharing समझौता हो गया है। जिसकी वजह से ट्रैवलर्स को एक दूसरे देश में ट्रैवल करना काफी आसान हो जाएगा। इससे ट्रैवलर्स के साथ ही दोनों एयरलाइन (Air India Air Astana) को क्या फायदा होने वाला है। इस रिपोर्ट में पढ़ते हैं।
आसान होगा ट्रैवल
इंडिया से कजाकिस्तान के बीच ट्रैवल करना काफी आसान होने वाला है। इंडिया की Air India और कजाकिस्तान की Air Astana के बीच Code Sharing हो गई है। जो दोनों देशों के बीच होने वाले एयर ट्रैवल को काफी आसान बना देगी।
ट्रैवलर्स को मिलेगा फायदा
दोनों एयरलाइन के बीच कोड शेयरिंग होने की वजह से इंडिया के साथ ही कजाकिस्तान में रहने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिल पाएगा। इससे यह फायदा होगा कि अब दिल्ली और कजाकिस्तान के टियर 2 और टियर 3 शहरों से भी एक ही टिकट पर सीधी ट्रैवलिंग की जा सकेगी।
आसान तरीके से समझें
इंडिया में अगर कोई ट्रैवलर इंदौर या बनारस में रहता है और उसे कजाकिस्तान जाना होता है तो अभी की व्यवस्था में उसे पहले अपने शहर से दिल्ली, मुंबई आना पड़ता है। वहां से फिर अपना सामान लेकर उसे फिर से एयरपोर्ट पर चेक-इन करना होता है। जिसमें दोगुना समय लग जाता है। लेकिन अब कोड शेयरिंग की वजह से किसी भी दूसरे शहर से सिंगल पीएनआर और टिकट पर ही यह ट्रैवल किया जा सकेगा।
साझेदारी से होगा फायदा
एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बताया कि एयर अस्ताना के साथ हमारी नई कोडशेयर साझेदारी, कज़ाकिस्तान के साथ हवाई संपर्क को और मज़बूत करेगी, जो पर्यटन की अपार संभावनाओं वाला एक तेज़ी से बढ़ता बाज़ार है। अवकाश यात्रा की माँग को पूरा करने के अलावा, हमारी साझेदारी दोनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा देगी, साथ ही मध्य एशिया में एक नए गंतव्य को हमारे ग्राहकों के और क़रीब लाएगी।
वहीं एयर अस्ताना समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर फोस्टर ने एयर इंडिया के साथ कोडशेयर पर टिप्पणी करते हुए कहा, हमें एशिया की सबसे पुरानी एयरलाइन के साथ एक व्यापक कोडशेयर समझौता करने पर खुशी है। एयर इंडिया एक असाधारण रूप से सुव्यवस्थित व्यवसाय है, जो दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश और सबसे तेज़ी से बढ़ते पर्यटन बाजारों में से एक, भारत से और भारत के लिए उड़ानों का एक व्यापक नेटवर्क संचालित करता है। कज़ाकिस्तान से दिल्ली, मुंबई और गोवा के लिए उड़ानें बढ़ाने के कारण, भारत एयर अस्ताना समूह के लिए महत्वपूर्ण रणनीतिक महत्व रखता है। कोडशेयर हमारे दोनों देशों के बीच व्यापार, पर्यटन और छात्र यातायात के प्रवाह को और तेज़ करेगा।