HomeNews For YouDelhi Pollution Mask: दिल्ली-NCR वाले पहन सकते हैं ये 5 तरह के...

Delhi Pollution Mask: दिल्ली-NCR वाले पहन सकते हैं ये 5 तरह के मास्क, एयर प्यूरीफायर की तरह करेगा काम

Delhi NCR Pollution Face Mask: पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।

छोटे बच्चों से लेकर बडे़-बुजुर्गों तक को दिक्कत हो रही है। इस प्रदूषण की वजह से लोगों को दिक्कत हो रही है। इसलिए आप चाहें तो मास्क पहन सकते हैं। यहां आप 5 फेस मास्क के बारे में जान सकते हैं, जो एयर प्यूरीफायर जैसा काम करते हैं।

ये भी पढ़ें:- Train Travelling Tips: ट्रेन में नहीं चल रहा AC या वॉशरूम है गंदा, तो तुरंत करें इस नंबर पर कॉल

इन मास्क का कर सकते हैं इस्तेमाल:-

3M Half Facepiece Respirator 6200 Mask

ये मास्क ऐसा होता है जिसमें आपका आधार चेहरा कवर हो जाता है। लगभग हर तरह के कण को आपके शरीर के अंदर जाने से ये मास्क बचा सकता है। इसलिए ये मास्क आपको दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण से बचाने में मदद कर सकता है। ये मास्क आपको लगभग 850 रुपये तक में मिल सकता है।

TORIOX Gas Mask

ये एक ऐसा मास्क होता है जिसका इस्तेमाल आप कई बार कर सकते हैं। इस मास्क में आपको एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर मिलता है जिसकी वजह से ये प्रदूषण और धूल के कणों से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है। ये मास्क आपको लगभग 1000 रुपये में मिल सकता है।

VENUS V-500 Mask

ये मास्क आपको लगभग 800 रुपये में मिल सकता है जो दिल्ली-एनसीआर के इस खतरनाक प्रदूषण से बचाव करने में आपकी मदद कर सकता है। ये मास्क ISI अप्रूव्ड मास्क होता है।

AirGearPro G-500 Mask

ये मास्क एक रीयूजेबल मास्क होता है यानी इसे आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। गैस, धूल, पेटिंग करते हुए, लकड़ी का काम करते हुए आदि कामों के लिए इस मास्क का इस्तेमाल किया जाता है। ये मास्क दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण से बचने में आपकी मदद कर सकता है। ये मास्क आपको लगभग 700 रुपये में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:- Flight Rules: इस गैजेट को फ्लाइट में ले जाना हो सकता है बैन, जानें क्या कर रही है सरकार तैयारी

VEZPAX Gas Mask

ये मास्क आपके चेहरे के साथ ही आपकी आंखों को भी कवर करता है। इसे आपकी आंखें प्रदूषण से होने वाली जलन से बच सकती है। इस मास्क को पहनने से आप प्रदूषण से बच सकते हैं। इस मास्क को लेने के लिए आपको लगभग 950 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular