HomeAutomobilesDiesel Cars को बनाता है ज्यादा क्लीन और ग्रीन – जानें यूरिया...

Diesel Cars को बनाता है ज्यादा क्लीन और ग्रीन – जानें यूरिया कैसे प्रदूषण में लाता है बड़ी गिरावट

ऑटोमोबाइल न्‍यूज़ डेस्‍क, नई दिल्‍ली। इंडियन मार्केट में अभी भी कई कार मेकर्स अपनी कारों को डीजल इंजन के साथ ऑफर करते हैं। इन कारों से कम प्रदूषण के लिए सरकार ने BS-6 के दूसरे चरण को लागू किया हुआ है। ऐसे में यूरिया का इस्‍तेमाल डीजल कारों (urea in diesel cars) में करने पर कैसे प्रदूषण में गिरावट (Diesel Emissions) लाई जाती है। इस खबर में समझते हैं।

क्‍यों होता है Diesel Cars में यूरिया का इस्‍तेमाल

डीजल इंजन वाली कार (pollution control in diesel engines) जब चलाई जाती है तो उससे कई तरह की हानिकारक गैस बाहर निकलती हैं। इन गैसों की वजह से ही एयर पलूशन काफी ज्‍यादा हो जाता है। निकलने वाली गैसों में सबसे ज्‍यादा हानिकारक नाइट्रोजन ऑक्‍साइड होती है जो सेहत के साथ ही पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक होती है। इसे कम करने के लिए अब नई डीज़ल कारों में यूरिया का इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

SCR के साथ मिलकर करता है काम

यूरिया अकेले ही डीजन इंजन वाली कारों से प्रदूषण को कम नहीं करता। इसके साथ SCR यानि कि सिलेक्‍टिव कैटेलेटिक रिडक्‍शन टेक्‍नोलॉजी का यूज़ (SCR technology benefits) किया जाता है। यह एक तरह का एग्‍जॉस्‍ट ट्रीटमेंट सिस्‍टम होता है जो यूरिया के साथ मिलकर नाइट्रोजन ऑकसाइड जैसी हानिकारक गैसों को पानी की भाप में बदलता है। जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिल जाती है।

यह भी पढ़ें- tyre burst prevention: गर्मी में टायर फटने की बढ़ जाती है टेंशन! जानिए कैसे करें केयर वरना ड्राइविंग बन सकती है जानलेवा

क्‍यों ज़रूरी है यूरिया

आमतौर पर यूरिया को एड ब्‍लू (AD Blue) के नाम से ज्‍़यादा जाना जाता है। इसका यूज़ इसलिए भी ज़रूरी है क्‍योंकि अगर यह कार में नहीं होगा तो या तो कार स्‍टार्ट ही नहीं होगी या फिर उससे ज्‍यादा प्रदूषण होगा। इंजन पर भी इसका बुरा असर होगा और इंजन चेकलाइट जल जाएगी।

कितनी है कीमत

यूरिया या AD Blue आमतौर पर 50 से 80 रुपये लीटर तक मिल जाता है। हर गाड़ी में अलग अलग टैंक होता है जिसके हिसाब से ही इसे भरवाना होता है। एक बार भरने के बाद डीजल कार को 10 हजार किलोमीटर से कुछ कम तक चलाया जा सकता है। इसकी डिटेल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के जरिए ड्राइवर को मिल जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular