Potholes Road Complaint: टूटी है सड़क तो जानें कहां करनी है शिकायत, घर बैठे हो जाएगा काम
Tuti Sadak Ki Complaint Kaise Kare: अगर आपके इलाके की कोई सड़क टूटी है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। जहां से आपको मदद मिल सकती है।
आपके इलाके की कोई सड़क टूटी है या गड्डे हैं, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं
इसमें पहले आपको इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना है
फिर आपके सामने एक इंटरफेस आएगा
इसके बाद आपको ‘Add New Complaint’ पर क्लिक करना है
आपको यहां पर कैमरे को परमिशन देनी है और उस टूटी सड़क या गड्ढे की फोटो क्लिक करना है, जिसकी आप शिकायत करना चाहते हैं
इसके बाद आपको अपनी शिकायत को ‘Unpaved Road/Pit’ वाली कैटेगरी में दर्ज कर सकते हैं
शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको एक कंप्लेंट नंबर मिलेगा जिसे संभालकर रखें
RELATED ARTICLES