HomeTechnologyFlipkart-Amazon Sale: इस सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट, 300-500 रुपये में...

Flipkart-Amazon Sale: इस सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट, 300-500 रुपये में मिल रहे ये गैजेट; देखें लिस्ट

Amazon and Flipkart Sale Mein Kya Offers Hain: अगर आप भी आज से शुरू हो गई फ्लिपकार्ट और अमजेन सेल से कुछ खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जानें कुछ सस्ती चीजों के बारे में।

Amazon and Flipkart Festival Sale: त्यौहारों का मौका हो और लोग शॉपिंग न करें, ये तो हो ही नहीं सकता। आजकल तो समय ऑनलाइन का है, इसलिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हैं Amazon और Flipkart जैसे ब्रांड हर साल दिवाली से पहले फेस्टिव सेल लगाते हैं। इस साल भी सेल लगी है, जो आज यानी 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 30 सितंबर 2025 तक चलेगी। ऐसे में आप यहां पर कुछ चीजें सस्ते में खरीद सकते हैं। जैसे, कुछ गैजेट आपको 300-500 रुपये में मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- GST 2.O देश भर में लागू: क्या आज से सस्ते हो जाएंगे Mobile, लैपटॉप, AC-TV? खरीदने से पहले यहां जान लें सबकुछ

इन गैजेट पर मिल रहा डिस्काउंट:-

इयरफोन से नेकबैंड तक

इस Flipkart और Amazon सेल से आप इयरफोन, नेकबैंड सस्ते में खरीद सकते हैं। इन पर यहां डिस्काउंट मिल रहा है।

पावर बैंक

अगर आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो आप यहां से पावर बैंक भी खरीद सकते हैं। यहां आपको 500 रुपये से कम के पावर बैंक मिल सकते हैं। सफर के दौरान पावर बैंक काफी काम आता है।

माउस और कीबोर्ड

ये भी पढ़ें:- e-Challan: हेलमेट-सीट बेल्ट न लगाने वाले सावधान! चेक करें कहीं आपकी गाड़ी का तो नहीं कट गया चालान, तरीका जानें

आप इस सेल में 500 रुपये से कम कीमत पर कीबोर्ड खरीद सकते हैं। हालांकि, ये वायरल वाला कीबोर्ड होगा। जबकि, 350 रुपये तक में आपको वायरलेस माउस इस सेल में मिल सकता है।

………………………………………………………………………………………………………

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है। लेखक या Autotechbiz.in इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है और न ही उत्तरदायी है। किसी भी चीज को खरीदने से पहले अपने स्तर पर उसकी जांच करें और प्राइस चेक करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular