HomeTechnologyApple: 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है iPhone 17 की सीरीज?...

Apple: 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली है iPhone 17 की सीरीज? जानें क्या हो सकती है कीमत

iPhone 17 Ka Kya Price Ho Sakta Hai: 9 सितंबर 2025 को iPhone 17 की सीरीज लॉन्च होने वाली है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस सीरीज के मोबाइल का प्राइस क्या हो सकता है।

iPhone 17 Price: अगर आप भी iPhone 17 का इंतजार कर रहे हैं तो ये मोबाइल 9 सितंबर 2025 को लॉन्च होने वाला है जिसका इंतजार लगभग हर मोबाइल प्रेमी को है।

लोग जानना चाहते हैं कि iPhone 17 की कीमत क्या हो सकती है। हर कोई इसे जानना चाहते है तो आप यहां iPhone 17 की कीमत जान सकते हैं और साथ ही कैसा ये iPhone 17 हो सकता है, इस बारे में भी जान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Apple: कितना अलग होगा iPhone 16 से iPhone 17? यहां जानें दोनों के बीच क्या हो सकता है अंतर

कैमरा और डिस्प्ले कैसी हो सकती है?

माना जा रहा है कि iPhone 17 का लुक iPhone 16 जैसा ही होने वाला है। iPhone 16 में डिस्प्ले 6.1 थी और iPhone 17 में ये डिस्पेल 6.3 हो सकती है। जबकि, iPhone 17 के कैमरे में बहुत अधिक बदलाव देखने को शायद न मिले।

बैटरी और चिपसेट

iPhone 17 की बैटरी बड़ी हो सकती है और ज्यादा mAh की हो सकती है। iPhone 17 में नई सीरीज में लेटेस्ट चिपसेट मिल सकता है। एप्पल के इन हाउस A19 चिपसेट से iPhone 17 लैस हो सकता है। हालांकि, ये सब लॉन्च होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

कितनी हो सकती है कीमत?

अब बात iPhone 17 की कीमत की करें तो इस सीरीज की कीमत थोड़ा ज्यादा होने की संभावना है। iPhone 17 को 84,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Aadhaar Card: शिफ्ट हो रहे हैं नए घर में, तो इस तरीके से आधार में अपडेट करवाएं नया एड्रेस

जबकि, सीरीज के iPhone 17 Pro को भारत में 1,24,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 17 Pro Max की कीमत सबसे अधिक हो सकती है जो 1,50,000 रुपये हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक कीमत की घोषणा लॉन्चिंग के दिन ही पता चल पाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular