HomeTechnologyDiwali 2025 Fraud Alert: दिवाली पर आ रहे हैं ऑफर्स के ईमेल-मैसेज...

Diwali 2025 Fraud Alert: दिवाली पर आ रहे हैं ऑफर्स के ईमेल-मैसेज तो भूलकर न करें क्लिक, वरना गंवा बैठेंगे जिंदगी भर की कमाई

Diwali Par Fraud Se Kaise Bache: कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें लोगों को ठगने की बात सामने आती है। ऐसे में इस दिवाली आप ठगी का शिकार न हो जाए, इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

Diwali 2025 Fraud Awareness: दिवाली का पर्व अब बेहद नजदीक है और ऐसे में लोग इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। खुशियों के इस पर्व में आपको स्कैमर्स की नजर लग सकती है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- Dhanteras 2025: धनतेरस पर सोना खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान? एक छोटी सी गलती और फिर…

दिवाली के मौके का फयदा उठाकर जालसाज लोगों को ठगने से बाज नहीं आते। इसलिए इस दिवाली आपकी खुशियों को किसी की नजर लगे, इसलिए यहां बताई गई बातों को जान लें।

कैसे होती है ठगी?

स्कैमर्स आपको ठगने के लिए दिवाली के ऑफर्स के नाम पर ईमेल भेज सकते हैं या आपको मैसेज कर सकते हैं और आजकल तो व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर भी ठगी होती है।

इसलिए अगर आपके पास कोई लिंक आए जिसके साथ ये मैसेज हो कि आप इस लिंक पर क्लिक करके दिवाली ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं आदि। यहां पर भूलकर भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें। बिना जांच किए लिंक पर क्लिक करने से आपके साथ ठगी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- 5 Best Electric Cars: Diwali 2025 में घर लाएं 5 सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें! कौन सी EVs मचा रही हैं धूम और क्या है उनकी प्राइज

Diwali पर ऐसे बचें फ्रॉड से:-

जो भी सामान खरीदें या ऑफर्स/कैशबैक आदि हो, तो इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट/एप पर ही जाएं। भूलकर भी किसी आए हुए लिंक पर क्लिक करें।

जो ईमेल, मैसेज आदि आए तो देखें कि क्या ये कंपनी की ऑफिशियल ईमेल या ऑफिशियल नंबर से आया है। अगर ऐसा नहीं है तो गलती से भी इन्हें न खोलें।

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Yojana: क्या दिवाली से पहले आपको मिलेंगे 2-2 हजार रुपये? ऐसे चेक करें स्टेटस

ऑनलाइन कोई सामान या किसी के लिए गिफ्ट आदि ऑर्डर कर रहे हैं, तो हमेशा उन्ही वेबसाइट/एप से शॉपिंग करें, जो विश्वसनीय हो। स्कैमर्स असली जैसी दिखने वाली नकली एप/वेबसाइट तक बना देते हैं जिनसे आपके साथ ठगी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular